Vistaar NEWS

लापरवाही की हद हो गई! दांत दर्द के लिए दे दी सल्फाज की गोली, हुई मौत

medicine

कॉन्सेप्ट इमेज

Jhabua: मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले में दवाई दुकान संचालक की लापरवाही ने एक महिला की जान ले ली. यहां दांत दर्द से परेशान एक महिला दवाई लेने के लिए मेडिकल स्टोर पहुंची. उसने दांत दर्द की दवा मांगी, लेकिन गलती से उसे दुकान संचालक ने सल्फास की गोलियां दे दीं. इसे खाने के बाद महिला की तबीयत खराब हुई और उसकी मौत हो गई.

दांत दर्द के लिए सल्फास की गोली

मामला झाबुआ जिले के धरमपुरी गांव की है. यहां रहने वाली महिला रेखा दांत दर्द से पीड़ित थी. तेज दर्द से राहत पाने के लिए वह दवा लेने मेडिकल स्टोर पहुंची. महिला ने मेडिकल स्टोर संचालक से दांत दर्द की दवा मांगी. इस दौरान गलती से दुकान संचालक ने उसे सल्फास की गोली दे दी. बता दें कि सल्फास एक कीटनाशक है, जिसका उपयोग कीटों को मारने के लिए किया जाता है.

दवा खाते ही बिगड़ी तबीयत, हुई मौत

महिला दवा लेकर मेडिकल स्टोर से घर वापस आ गई. उसने दवाई खाई, जिसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी. जानकारी के मुताबिक थोड़ी ही देर बाद महिला ने दम तोड़ दिया. महिला की हालत देख तुरंत परिजन उसे अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ें- MP News: मंत्री और डिप्टी CM के बाद फिसली BJP सांसद की जुबान, पाकिस्तानी आतंकियों को बतया अपना

पुलिस ने लिया एक्शन

इस पूरी घटना के बाद परिजनों ने मेडिकल स्टोर संचालक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. महिला के परिजनों का आरोप है कि वह सिर्फ दवा लेने के लिए गई थी. अगर दुकान संचालक ने सही दवा दी होती तो आज वह जिंदा होती. गुस्साए परिजनों की शिकायत दर्ज करने के बाद पुलिस ने आरोपी मेडिकल स्टोर संचालक को हिरासत में ले लिया है.

इस मामले में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि दुकान संचालक ने बिना किसी प्रिस्क्रिप्शन या जांच के गोली दी थी. ड्रग इंस्पेक्टर को भी मामले की जानकारी दी गई है, जिसके बाद ड्रग इंस्पेक्टर ने मेडिकल स्टोर पर छापा मारा और दुकान को सील कर दिया है.

ये भी पढ़ें- गर्मी में ठंडक का ‘खजाना’ है एलोवेरा, जानें लगाने और खाने के शानदार फायदे

Exit mobile version