Vistaar NEWS

Ujjain News: झारखंड सीएम हेमंत सोरेन ने महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन किए, बोले- बाबा महाकाल की नगरी अद्भुत है

Jharkhand CM Hemant Soren visited Baba Mahakal Temple

झारखंड सीएम हेमंत सोरेन ने बाबा महाकाल मंदिर में दर्शन किए

Ujjain News: उज्जैन के प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर झारखंड सीएम हेमंत सोरेन ने सपत्नीक बाबा महाकाल के दर्शन किए. झारखंड सीएम ने राज्य की सुख समृद्धि की कामना की. उन्होंने कहा कि जहां पूरी दुनिया का सिर झुकता है, वहां दर्शन करने इसी उम्मीद से आए हैं कि बाबा महाकाल मानव जीवन को बेहतर मार्गदर्शन दें.

‘शिव हैं, शक्ति हैं, वो महाकाल हैं’

झारखंड सीएम हेमंत सोरेन ने बाबा महाकाल के दर्शन किए. इसके बाद सोशल मीडिया साइट एक्स (X) पर पोस्ट करते हुए लिखा कि आदि हैं, अनंत हैं, काल के काल हैं. शिव हैं, शक्ति हैं, वो महाकाल हैं. जय श्री मृत्युंजय महाकाल, जय बाबा महाकाल, हर-हर महादेव.

हेमंत सोरेन ने नंदी हाल में बैठ कर बाबा महाकाल का ध्यान किया. जय श्री महाकाल का दुपट्टा पहने नजर आए. पूजा और दर्शन के बाद महाकाल मंदिर प्रशासक गणेश कुमार धाकड़ ने बाबा महाकाल का भोग लगा हुआ लड्डू प्रसाद महाकाल और चित्र भेंट किया.

ये भी पढ़ें: भोपाल के बैरसिया में तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर, तीन लोगों की मौत

‘बाबा महाकाल की नगरी अद्भुत है’

मीडिया से बात करते हुए सीएम ने कहा कि बाबा महाकाल की नगरी अद्भुत है. ऐसे धार्मिक स्थलों पर में परिवार समेत जाता रहता हूं. बाबा महाकाल का धाम हो बद्रीनाथ हो, केदारनाथ हो या काशी विश्वनाथ हो मैं हमेशा देव स्थल पर दर्शन करने परिवार सहित जाता रहता हूं.

Exit mobile version