Vistaar NEWS

MP News: ‘कान फूंकने का काम बिल्कुल भी नहीं चलेगा, पार्टी मेरा परिवार है’, कांग्रेस में गुटबाजी को लेकर बोले जीतू पटवारी

PCC chief Jitu Patwari addressed the Congress workers.

पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.

MP News: मध्य प्रदेश कांग्रेस के चीफ जीतू पटवारी शुक्रवार को इंदौर दौरे पर पहुंचे. यहां उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने पार्टी के अंदर गुटबाजी को लेकर बात की. पीसीसी चीफ ने कहा कि पार्टी में मतभेद के लिए कोई जगह नहीं है. किसी भी परिस्थिति में मन में खटास नहीं रखना है.

‘पार्टी में कान फूंकने का काम बिल्कुल नहीं चलेगा’

पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने इंदौर की देपालपुर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस दौरान जीतू पटवारी ने कहा, ‘हम सब परिवार के लोग हैं. कार्यकर्ताओं में कभी-कभी छोटी-छोटी बातें हो जाती हैं. पार्टी में ऐसा होता है. लेकिन जिसके पास जिम्मेदारी है, वह उसको सही से निभाए. मेरे पास प्रदेश कार्यालय की जिम्मेदारी है. इस बीच मेरे पास कई लोग कान फूंकने के लिए आए. बताने लगे ऐसा-ऐसा हुआ है. मुझे एक मिनट भी नहीं लगा, मैंने उन्हें डांटा. यहां कान फूंकने का काम बिल्कुल भी नहीं चलेगा. पार्टी मेरी परिवार है. अगर कोई छोटी-मोटी बात होगी, कार्यकर्ता सवाल पूछेंगे. ये पद की जिम्मेदारी है कि जवाब दे. पूछना भी चाहिए.’

‘कांग्रेस पार्टी के लिए सभी अपमान सहेंगे’

जीतू पटवारी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए आगे कहा, ‘जितने भी लोग कान फूंकने वाले हैं, मैं उनसे हाथ जोड़कर निवेदन करता हूं कि ये ना करें. मेरी कांग्रेस पार्टी मेरा परिवार है. इसकी बढ़ोत्तरी के लिए मुझे कितना भी अपमान या सम्मान मिले मुझे सब मंजूर है. पार्टी से बड़ा मेरे लिए कुछ भी नहीं है. कोई भी मन में छोटी सी भी खटास नहीं रखना है.’

ये भी पढे़ं: भीमबेटका गुफाएं ढूंढने वाले डॉ. विष्णु श्रीधर वाकणकर के नाम पर होगा MP का रातापानी टाइगर रिजर्व, CM मोहन यादव ने किया ऐलान, जानें डिटेल

Exit mobile version