Vistaar NEWS

MP: जीतू पटवारी और हरीश चौधरी की दिल्ली में हाई कमान के साथ बैठक, कांग्रेस जिला अध्यक्षों की नियुक्ति को लेकर होगी चर्चा

File Photo

File Photo

MP Congress: मध्य प्रदेश में संगठन सृजन कार्यक्रम के बाद आखिरकार जिला अध्यक्षों की नियुक्ति को लेकर दिल्ली में बैठक होने वाली है. इस बैठक में जीतू पटवारी प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी और कांग्रेस के कई बड़े नेता भी बैठक में शामिल होंगे. जिला अध्यक्षों के दावेदारों के नाम को शॉर्ट लिस्ट किया जाएगा. नाम को शॉर्ट करने के बाद संगठन को सूची भेजी जाएगी. इसके बाद मध्य प्रदेश में जिला अध्यक्षों की नियुक्ति हो जाएगी. जुलाई की आखिरी सप्ताह तक सूची आनी है. जिसको लेकर फाइनल बैठक आज दिल्ली में होने जा रही है.

कांग्रेस की मूल विचारधारा से जुड़ना अनिवार्य

जिला अध्यक्षों की नियुक्ति में कोई क्राइटेरिया नहीं है. सिर्फ कांग्रेस की मूल विचारधारा से जुड़ना अनिवार्य है. साथ ही बीजेपी से संपर्क रखने वाले नेताओं को सूची से दूर रखा गया है. वहीं दूसरी तरफ जिला अध्यक्ष को भी रिपीट उनके कामकाज के आधार पर किया जाएगा. कांग्रेस ने संगठन सृजन कार्यक्रम के तहत एआईसीसी और स्टेट ऑब्जर्वर को नियुक्त किया था. दोनों ने अपनी रिपोर्ट दिल्ली भेज दी है. अब आज होने वाली बैठक में जीतू पटवारी और हरीश चौधरी के साथ बड़े पदाधिकारी भी बैठक में मौजूद रहेंगे. जिला अध्यक्षों के नियुक्ति के मामले में कांग्रेस ने पहली बार मध्य प्रदेश में कार्यकर्ताओं से रायशुमारी करके सूची तैयार की है.

कांग्रेस नेताओं ने भी दी स्लीपर सेल की सूची

कांग्रेस पार्टी में रहकर भाजपा नेताओं के संपर्क में रहने वाले कार्यकर्ताओं की भी सूची तैयार की गई है. कांग्रेस के विधायक और चुनाव लड़ने वाले कई पदाधिकारी ने ऐसे नेताओं की रिपोर्ट तैयार की है. जो चुनाव में अक्सर उन्हें कमजोर करते हैं. जिन्हें आने वाले दिनों में हटाया जाना चाहिए फिलहाल अनुशासन समिति की बैठक में कई बार कार्यकर्ताओं और नेताओं के खिलाफ कार्रवाई करने की सिफारिश की गई, लेकिन बैठक न होने की वजह से स्लीपर सेल बाहर नहीं हो पाए हैं.

सिर्फ लक्ष्मण सिंह पर गिरी गाज

वैसे तो कांग्रेस में कई ऐसे नेता है, जिनके खिलाफ कार्रवाई को लेकर नोटिस जारी हुए. लेकिन पिछले दिनों राहुल गांधी पर टिप्पणी करने के मामले में लक्ष्मण सिंह के खिलाफ कार्रवाई हुई. अब कांग्रेस के भीतर ऐसे कई लक्ष्मण सिंह की भी तलाश हो रही है, जो पार्टी गाइडलाइन के विरोध में बयान देते हैं. जिनके खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर कई बार विधायक ने भी सिफारिश की लेकिन उनके खिलाफ कोई एक्शन नहीं हुआ. माना जा रहा है कि संगठन सृजन कार्यक्रम के तहत ऐसे नेताओं को पार्टी से बाहर किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: Harda: जीवन सिंह को हिरासत से छोड़ा गया, राष्ट्रीय अध्यक्ष बोले- करणी सेना के साथी हरदा ना आएं, लेकिन आंदोलन जारी रहेगा

Exit mobile version