MP News: मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आज राज्य की भाजपा सरकार और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधा है. पटवारी ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के बयान का हवाला देते हुए कहा कि उपराष्ट्रपति ने केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से सवाल किया था, ‘कृषि मंत्री जी, आपका एक-एक पल भारी है. मेरा आपसे आग्रह है कि कृपया मुझे बताएं, क्या किसान से वादा किया गया था? वादा क्यों नहीं निभाया गया?’ उपराष्ट्रपति के इसी सवाल को लेकर शिवराज सिंह चौहान पर आरोप लगाए हैं.
उन्होंने आगे कहा कि विकसित भारत का रास्ता किसान के दिल से निकलता है. हमें इसे कभी नहीं भूलना चाहिए. किसान यदि आज आंदोलन कर रहा है तो उस आंदोलन का आकलन केवल सीमित रूप से करना एक बड़ी भूल होगी. पटवारी ने किसानों के मुद्दे पर भी सरकार को आड़े हाथों लिया और कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से पूछा, ‘मुझे समझ में नहीं आ रहा है कि किसान से बातचीत क्यों नहीं हो रही है?’
मुख्यमंत्री की विदेश यात्रा पर उठाए सवाल
पटवारी ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की हालिया विदेश यात्रा पर भी सवाल उठाए. मुख्यमंत्री ने जर्मनी और ब्रिटेन की यात्रा के दौरान 78 हजार करोड़ रुपये के निवेश के प्रस्ताव मिलने का दावा किया था लेकिन पटवारी ने इसे झूठा प्रचार करार दिया. उन्होंने कहा, ‘जब सरकार झूठे दावों और प्रचार में फंसी हुई है, तब पुराने निवेशक परेशान हो रहे हैं. आज ही मध्य प्रदेश चावल उद्योग संघ ने सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए अपने उद्योग बंद करने की धमकी दी है.’
पटवारी ने यह भी कहा कि एमपी सरकार कागजी निवेश बढ़ाने के लिए कर्ज ले रही है. जिसका उपयोग केवल झूठे प्रचार-प्रसार में किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: Madhya Pradesh पर मेहरबान हुए टूरिस्ट; इस साल 11 करोड़ पर्यटक पहुंचे, उज्जैन रहा अव्वल
‘बांग्लादेश पर सरकार को कूटनीतिक दबाव बनाना चाहिए’
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के मामले पर पटवारी ने कड़ी टिप्पणी की. उन्होंने कहा, ‘यदि भारत इतना शक्तिशाली है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की वैश्विक पहचान सशक्त हो रही है, तो फिर बांग्लादेश में हिंदू प्रताड़ित क्यों हो रहे हैं?’ पटवारी ने यह सवाल उठाया कि भारत सरकार बांग्लादेश पर कूटनीतिक दबाव क्यों नहीं बना रही और कड़े फैसले क्यों नहीं ले रही है.
उन्होंने भाजपा सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा, ‘भाजपा सरकार हिंदू को असुरक्षित कर ध्रुवीकरण की राजनीति कर रही है.’ पटवारी ने प्रधानमंत्री से यह भी पूछा, ‘अगर प्रधानमंत्री को अल्पसंख्यकों की इतनी चिंता है तो वह मणिपुर के हालातों को देखने क्यों नहीं जा रहे हैं? मणिपुर में लोगों को मरने के लिए क्यों छोड़ दिया गया है?’