Vistaar NEWS

‘अब तो जमीन के अंदर भ्रष्टाचार का मौका चाहिए’, सांसद आलोक शर्मा के अंडर ग्राउंड मेट्रो चलाने की बात पर जीतू पटवारी ने साधा निशाना

PCC Chief Jitu Patwari (File Photo)

पीसीसी चीफ जीतू पटवारी(File Photo)

MP News: भोपाल सांसद आलोक शर्मा ने भोपाल मेट्रो को लेकर आपत्ति जताई है. सांसद ने जनप्रतिनिधियों से चर्चा करन के बाद कहा है कि भोपाल मेट्रो को न्यू मार्केट से भदभदा तक अंडर ग्राउंड चलाया जाना चाहिए. वहीं सांसद के बयान पर मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने पलटवार किया है.

‘अब जमीन के अंदर भ्रष्टाचार का मौका चाहिए’

भोपाल सांसद आलोक शर्मा के भोपाल मेट्रो को अंडर ग्राउंड चलाने की बात पर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने पलटवार किया है. जीतू पटवारी ने कहा, ‘प्रदेशभर में भ्रष्टाचार हो रहा है. मेट्रो को लेकर आपत्ति जताई गई है. अब तक ऊपर भ्रष्टाचार हुआ है. अब जमीन के अंदर भ्रष्टाचार करने का मौका चाहिए. उनको बताना चाहिए कि भ्रष्टाचार का पैसा कहां लेकर जाएंगे. बीजेपी सरकार में हर जगह भ्रष्टाचार हो रहा है.’

‘दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई होनी चाहिए’

भोपाल सांसद आलोक शर्मा ने भोपाल मेट्रो को लेकर आपत्ति जताने के साथ ही स्लॉटर हाउस मामले पर भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि नगर निगम नहीं, नगरीय प्रशासन के अफसरों ने प्रस्ताव बनाया था. दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई होनी चाहिए, जिससे ये गलती दोबारा ना दोहराई जाए.

8 लाख खर्च हुए और कमाई 39 हजार रुपये

भोपाल मेट्रो के कमर्शियल रन को एक महीना पूरा हो चुका है. मेट्रो की कमाई से ज्यादा उस पर खर्च किया जा रहा है. आंकड़ों की बात करें तो मेट्रो का ऑपरेशन कॉस्ट करीब 8 लाख रुपये है. 21 दिसंबर से लेकर अब तक औसतन टिकट बिक्री से लगभग 39 हजार रुपये की कमाई हुई, जो खर्च से कई गुना कम है. टिकट बिक्री की बात करें तो औसतन रोजाना 1290 टिकट की बिक्री हो रही हैं.

ये भी पढ़ें: Bhopal: भोपाल की चौड़ी सड़कों पर अतिक्रमण का बढ़ता संकट, शाम होते ही गलियों में बदल जाती हैं

Exit mobile version