Vistaar NEWS

MP News: पेंच टाइगर रिजर्व में खुशी की लहर, बाघिन जुगनी ने तीन शावकों को दिया जन्म

pench tiger reserve jamunbi baghin

जुगनी बा‍घिन (पेंच टाइगर रिजर्व)

Pench Tiger Reserve: सिवनी के पेंच टाइगर रिजर्व से एक खुशखबरी सामने आई है. जहां जुगनी नाम की बाघिन ने तीन शावकों को जन्म दिया है. बुधवार, 12 नवंबर की शाम सफारी के दौरान बफर जोन में जुगनी आपने तीन शावकों के साथ दिखाई दी. पर्यटकों ने जिसका वीडियो बनाकर शेयर किया. शावकों की सुरक्षा के लिए बफर जोन में नाइट सफारी को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है.

दरअसल, बुधवार शाम सफारी के दौरान कुछ पर्यटकों ने बाघिन और उसके छोटे शावकों को घूमते हुए देखा और इस पूरे नजारे को अपने कैमरे में कैद कर लिया. वीडियो में देखा जा सकता है कि बाघिन एक शावक को मुंह से उठाकर आगे ले जा रही है. वहीं दो अन्य शावक बाघिन के साथ-साथ चलते दिख रहे हैं.

नाइट सफारी अस्थायी रूप से बंद

टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर रजनीश सिंह ने बताया कि टाइगर रिजर्व के स्टाफ ने भी बफर जोन में बाघिन जुगनी को उसके तीनों शावकों के साथ देखा है. बाघिन अभी अपने बच्चों को सुरक्षित जगह पर लेकर जा रही है और इस समय हमें उन्हें किसी भी तरह की परेशानियों से बचाने की जरूरत होती है. जिस वजह से कुछ समय के लिए रिजर्व प्रशासन ने बफर एरिया में होने वाली नाइट सफारी को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है.

शावकों पर निगरानी तेज

टाइगर रिजर्व के अधिकारियों ने बताया कि रात के समय वाहनों की आवाज और रोशनी से बाघिन और उसके शावकों को परेशानी हो सकती है. इसलिए यह फैसला उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है. शावकों की सुरक्षा के लिए इलाके में गश्त बढ़ा दी गई है. ऐसे में बाघिन और शावकों पर लगातार निगरानी रखी जा सकेगी.

ये भी पढ़ें: MP News: एमपी में फिर आएंगे चीते, बोत्सवाना से कूनो लाए जाएंगे, फिर कहां भेजे जाएंगे होगा फैसला

टाइगर रिजर्व में खुशी की लहर

शावकों के जन्म से टाइगर रिजर्व में खुशी की लहर दौड गई है. वहीं इनका आना टाइगर रिजर्व के लिए एक बड़ी खुशखबरी है और यह बाघों की बढ़ती आबादी का सकारात्मक संदेश देता है. पर्यटकों के लिए यह नजारा बहुत खास रहा और वीडियो अब सोशल मीडिया पर भी शेयर हो रहा है. रिजर्व प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे जंगली जानवरों की निजता और सुरक्षा का सम्मान करें.

Exit mobile version