Vistaar NEWS

पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाली ज्योति मल्होत्रा इंदौर-उज्जैन आई थी, यूट्यूब पर शेयर किए वीडियो

Jyoti Malhotra, who was a spy for Pakistan, had come to visit Ujjain and Indore

पाकिस्तान के जासूसी करने वाली ज्योति मल्होत्रा

MP News: पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) के जासूसी करने वाली ज्योति मल्होत्रा (Jyoti Malhotra) एक साल पहले मध्य प्रदेश के इंदौर और उज्जैन घूमने आई थी. ज्योति ने इससे जुड़े वीडियो अपने यूट्यूब चैनल ‘ट्रैवल विद जो’ पर शेयर किया है. दोनों शहरों की यात्रा जांच के घेरे में आ गई है. जासूस ज्योति ने हिसार से उज्जैन तक ट्रेन से यात्रा की थी और इंदौर से दिल्ली तक बस से यात्रा की थी.

शक के घेरे में वीडियो

पाक के लिए जासूसी करने वाली ज्योति मल्होत्रा ने हिसार से उज्जैन तक की यात्रा 23 मार्च को 2024 को थी. वहीं इंदौर से दिल्ली की यात्रा बस से 26 मार्च 2024 को की थी. दोनों यात्राओं के बीच करीब 3 दिनों का अंतर है. इन 3 दिनों में ज्योति कहां-कहां घूमने गई, इसके वीडियो उसने अपलोड नहीं किए हैं. वहीं हिसार से उज्जैन तक रेल यात्रा और इंदौर से दिल्ली तक बस यात्रा के वीडियो उसने शेयर किए है. उज्जैन भारत की पवित्र नगरियों में से एक है. यहां 12 ज्योतिर्लिंगों से एक बाबा महाकाल का मंदिर है. सैकड़ों मंदिर हैं. वहीं इंदौर मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा शहर है और प्रदेश की आर्थिक राजधानी है. कई फेमस टूरिस्ट प्लेस हैं. इसके बाद से ही वीडियो शक के घेरे में आ गए हैं.

अब तक 6 लोगों की गिरफ्तारी हुई

पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के मामले में ज्योति मल्होत्रा को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोप के मुताबिक, पाकिस्तानी दूतावास के अधिकारी दानिश से ज्योति के अवैध संबंध थे. ऐसे ही यूपी और जम्मू कश्मीर से भी गद्दारों की गिरफ्तारी हुई है. आए दिन कई खुलासे हो रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि इन सभी गद्दारों को पाकिस्तान के ISI से पैसे मिलते थे. ज्योति ने कई बार पाकिस्तान का दौरा किया था. पूर्व पाकिस्तानी पीएम नवाज शरीफ की बेटी मरियम शरीफ से भी उसने मुलाकात की थी.

ये भी पढ़ें: जासूसों को कितना पैसा देती है पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI? गद्दार ज्योति मल्होत्रा को दी गई मोटी रकम! जानिए सबकुछ

इसके अलावा आतंकी हमले से पहले ज्योति ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम का दौरा किया था. बताया जा रहा है कि पाक के लिए जासूस करने के मामले में ज्योति अकेली नहीं है. इसीलिए अलग-अलग जगहों से लोगों की गिरफ्तारी की जा रही है. अब तक इस मामले में पंजाब के मलेरकोटला और हरियाणा से कुल 6 पाकिस्तानी जासूसों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

Exit mobile version