Vistaar NEWS

MP News: ‘शिवपुरी में पोस्टल ट्रेनिंग सेंटर बनेगा’, पोस्ट ऑफिस के उद्घाटन पर ज्योतिरादित्य सिंधिया का 111 करोड़ की योजनाओं का ऐलान

Union Minister Jyotiraditya Scindia (File Photo)

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया(File Photo)

MP News: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले को रविवार को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बड़ी सौगात दी है. शिवपुरी दौरे के आखिरी दिन केंद्रीय मंत्री ने आधुनिक उप-डाकघर और शिवपुरी सिटी पोस्ट ऑफिस का उद्घाटन किया. इस दौरान सिंधिया ने शिवपुरी जिले के लिए बड़ा ऐलान किया. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि शिवपुरी में पोस्टल ट्रेनिंग सेंटर समेत 111 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का बड़ा ऐलान किया.

‘अगली यात्रा में करूंगा शिलान्यास’

वहीं पोस्टल ट्रेनिंग कॉलेज को लेकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बात की. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि देश में अभी सिर्फ 6 पोस्टल ट्रेनिंग कॉलेज हैं. अब शिवपुरी में बनेगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कुल 111 करोड़ की परियोजना हैं. इनका शिलान्यास मैं अगली यात्रा में करूंगा.

‘डाकघर गांवों की अर्थव्यवस्था के मजबूत स्तंभ बने’

कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ की. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में डाकघर गांवों की अर्थव्यवस्था के मजबूत स्तंभ बन रहे हैं.

केंद्रीय मंत्री ने बताया कि पोस्टल ट्रेनिंग सेंटर बनने से हर साल 3 हजार युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा. इससे युवाओं को रोजगार भी मिलेगा. पूरी संभावना है कि एक साल में ही इसका उद्घाटन हो जाएगा. शिवपुरी में बनने वाला ये पोस्टल ट्रेनिंग सेंटर देश में सातवां होगा.

ये भी पढे़ं: MP News: राजू ईरानी को कोर्ट में किया गया पेश, पुलिस को मिली 7 दिन की रिमांड

Exit mobile version