MP News: मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी के भाजपा के परिवारवाद वाले बयान पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा, ‘जीतू पटवारी ने तो महिलाओं के शराब पीने को लेकर बयान दिया था, ऐसी चरित्रहीन पार्टी वाले लोगों के बारे में क्या बात करना है. जो दल चरित्रहीन हो जाते हैं, उनका स्तर गिर जाता है.’
‘ऐसे नेता और पार्टी को जनता सबक सिखा चुकी है’
केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा, ‘राजनीति और जिंदगी में भी एक स्तर होता है. लेकिन किसी नेता और पार्टी का स्तर गिर जाता है तो उसका क्या हाल होता है, ये जनता ने दिखा दिया. एक तरफ जहां प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश बढ़ रहा है. वहीं कुछ शक्तियां देश के अंदर हैं जो देश के अस्तित्व को मिटाना चाहती हैं. लेकिन भारत ने हमेशा दिखाया है कि देश ऐसी शक्तियों को परास्त करके आगे निकलेगा.’
वहीं बिहार में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान PM मोदी की दिवंगत मां के लिए अपशब्द कहने को लेकर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि हम लोग देश को मां के रूप में देखते हैं. ऐसे में प्रधानमंत्री की मां पर इस तरह की टिप्पणी करना अशोभनीय और बेहद आपत्तिजनक है. इसकी जितनी निंदा की जाए, उतना कम है.
ज्योतिरादित्य सिंधिया मंगलवार शाम इंदौर में भाजपा कार्यालय पहुंचे थे और उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इस दौरान वे मीडिया से मुखातिब हुए.
जीतू पटवारी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर परिवारवाद का आरोप लगाया था
जीतू पटवारी ने परिवारवाद को लेकर BJP पर निशाना साधा था, उन्होंने कहा था, ‘भारतीय जनता पार्टी परिवारवाद की बात करती है. नरेंद्र मोदी को BJP का परिवारवाद नहीं दिखता है. BJP नेताओं के बेटे खेल और राजनीति में बैठे हुए हैं. अमित शाह के बेटे का परिवारवाद नहीं दिखता है. जीतू पटवारी का बेटा एमपीसीए में है. कैलाश विजयवर्गीय का बेटा है. खेल में परिवारवाद नहीं होना चाहिए. लेकिन BJP नेताओं का चरित्र है कि अपने बेटों को संगठन में बिठा दो.’
ये भी पढ़ें: MP News: जबलपुर में श्री गणेश को DGP के रूप में स्थापित किया गया, पुलिस परिवारों ने बनाया अनोखा पंडाल
