Jyotiraditya Scindia: शिवपुरी जिले के लिलवारा गांव के युवक गिरिराज प्रजापति की बहादुरी को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने विशेष सम्मान दिया. हाल ही में आई बाढ़ के दौरान गिरिराज ने अपने ट्रैक्टर की मदद से कई ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया था. इस दाैरान उसने अपनी जान की परवाह किए बिना लोगों की जिंदगी बचाई, लेकिन मदद करते-करते उसका ट्रैक्टर बाढ़ में फंसकर खराब हो गया था जिसके चलते उसे काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
अपनों के लिए हर पल समर्पित
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) August 22, 2025
आपदा की घड़ी में साहस का जीवंत उदाहरण है मेरे शिवपुरी के लिलवारा गाँव का यह मेरा नौजवान बेटा गिर्राज।
बाढ़ के बीच अपनी जान की परवाह किए बिना लोगों की मदद करने वाले इस जांबाज़ बेटे के लिए दुनिया की हर भेंट छोटी है। लेकिन उसके पराक्रम और हुए नुकसान की… pic.twitter.com/ndjozCa2lc
12 घंटे के भीतर सिंधिया ने भेजा ट्रैक्टर
जब सिंधिया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने पहुंचे, तो उन्हें गिरिराज की कहानी सुनने को मिली. उसी समय उन्होंने मंच से घोषणा की कि गिरिराज को नया ट्रैक्टर मिलेगा. खास बात यह रही कि महज 12 घंटे के भीतर वादे को पूरा करते हुए अगले ही दिन सिंधिया स्वयं नया ट्रैक्टर लेकर पहुंचे और चाबी गिरिराज को सौंप दी.
ये भी पढ़ें- MP कांग्रेस में अब टेक्नोलॉजी का दौर, नए जिलाध्यक्षों पर होगा डिजिटल पहरा, कामकाज पर होगी खास नजर
सिंधिया ने कहा- गिरिराज मेरा भी बेटा है
ट्रैक्टर सौंपते समय सिंधिया ने गिरिराज की मां की ओर इशारा करते हुए भावुक शब्दों में कहा – ” अब यह सिर्फ आपका बेटा नहीं, मेरा भी बेटा है.” इस मौके पर ग्रामीणों ने भावुक्ता के साथ तालियां बजाकर गिरिराज के साहस और सिंधिया के इस कदम का स्वागत किया है. गिरिराज की निस्वार्थ सेवा और वीरता ने न केवल उसके गांव को गौरवान्वित किया है, बल्कि युवाओं के लिए प्रेरणादायक उदाहरण भी पेश किया है.
