Vistaar NEWS

MP News: ‘मेरे अन्नदाता मेरी पहली प्राथमिकता हैं’, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 24 घंटे में खाद वितरण केंद्रों में काउंटर की संख्या 15 से बढ़ाकर 33 की

Union Minister Jyotiraditya Scindia conducted a surprise inspection at fertilizer distribution centers.

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने खाद वितरण केंद्रों पर औचक निरीक्षण किया.

MP News: केन्द्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया क्षेत्र में खाद संकट के बीच लगातार निगरानी बनाए हुए हैं और बड़े एक्शन ले रहे हैं. सिंधिया के निर्देशानुसार खाद वितरण केन्द्रों में काउंटर की संख्या एक ही दिन में 15 से 33 हो गई. खाद वितरण केन्द्र अब शनिवार को भी खुलेंगे और सुबह 6 बजे से वितरण शुरु हो जाएगा. केन्द्रीय मंत्री ने साफ कहा कि किसान की तकलीफ मेरी तकलीफ है. मेरे अन्नदाताओं के साथ अन्याय किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं होगा. इसी दौरान केन्द्रीय मंत्री ने आज बागेरी और शुक्रवार को नई सराय के खाद वितरण केन्द्र का औचक निरीक्षण किया.

खाद वितरण केन्द्रों में काउंटर की संख्या 15 से बढ़कर हुई 33

केंद्रीय मंत्री ने खाद वितरण में अव्यवस्था को गंभीरता से लेते हुए कई बड़े निर्णय लिए. उनके निर्देश पर खाद वितरण केन्द्रों में काउंटर की संख्या 15 से बढ़ाकर 33 कर दी गई. सिंधिया ने अधिकारियों को स्पष्ट चेतावनी दी कि किसानों को अब लाइनों में घंटों खड़े रहने की नौबत नहीं आनी चाहिए. उन्होंने स्वयं सभी केंद्रों से वास्तविक फोटो और वीडियो मंगाकर स्थिति का लाइव रिव्यू किया.

इसके बाद उन्होंने किसानों को मिलने वाली यूरिया की सीमा 5 बैग से बढ़ाकर 10 बैग कर देने का निर्देश दिया. उनके आदेश के बाद ही कलेक्टर ने इसे आधिकारिक रूप से लागू किया. इस निर्णय ने किसानों को तत्काल राहत पहुंचाई और भीड़ का दबाव घटाया.

खुद सिंधिया ने औचक निरीक्षण कर सुनी किसानों की समस्याएं

आज सिंधिया अपने प्रवास के दौरान गुजरते हुए अचानक बागेरी खाद वितरण केन्द्र पर औचक निरीक्षण करने पहुंचे. उन्होंने किसानों से सीधी बातचीत की, उनकी समस्याएं सुनीं और वितरण प्रक्रिया को जमीन पर खड़े होकर देखा. मंत्री ने वहां मौजूद किसानों को भरोसा दिलाया कि आपको अब एक दाना खाद पाने के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा, यह मेरी जिम्मेदारी है. इससे पहले शुक्रवार को सिंधिया नई सराय स्थित खाद वितरण केंद्र पर औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे थे. उन्होंने कलेक्टर को निर्देश दिया कि जिले के सभी खाद वितरण केंद्रों का लगातार निरीक्षण किया जाए, व्यवस्था में पारदर्शिता लाई जाए और किसी भी किसान को असुविधा न होने दी जाए.

बद्तमीजी करने वाले क्लर्क को किया तत्काल निलंबित

आज केंद्रीय मंत्री मृतका भूरिया बाई के परिजनों से भी मिलने पहुंचे. उन्होंने परिवार को ढांढस बंधाया और गहरा शोक व्यक्त किया. सिंधिया ने कहा कि मैंने अपने परिवार का एक सदस्य खो दिया है. केन्द्रीय मंत्री ने तत्काल प्रभाव से सीएम रिलीफ फंड के 2 लाख रुपए और मृत्य प्रमाण पत्र परिजन को मुहैया कराया. इससे पहले केन्द्रीय मंत्री ने पूर्व मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया और कलेक्टर को मृतका के घर भेजा और परिवार को तत्काल राहत और सहायता दिलाने के निर्देश दिए. इसके अलावा कलेक्टर से सभी खाद वितरण केन्द्रों की रिपोर्ट ली.

अब सुबह 6 बजे से शुरू होगा वितरण

सिंधिया के कठोर और त्वरित निर्देशों के परिणामस्वरूप अब खाद वितरण केंद्र शनिवार को भी खुले रहेंगे. सुबह 6 बजे से वितरण शुरू होगा, जिससे किसानों की भीड़ को नियंत्रित करने और उनकी परेशानी को समाप्त करने में बड़ी मदद मिलेगी. जिले में खाद की निरंतर सप्लाई सुनिश्चित करने के लिए भी मंत्री ने विभागों को स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं. किसानों ने सिंधिया की इस तत्परता और संवेदनशीलता को सराहा है और कहा है कि हमारे जनप्रतिनिधि ने मैदान में उतरकर उनकी समस्या को हल किया है.

ये भी पढे़ं: MP News: ‘सच मानिए हुजूर चेहरे पर धूल है, इल्जाम आइने पर लगाना फिजूल है’, SIR को लेकर विश्वास सारंग का कांग्रेस पर तंज

Exit mobile version