Vistaar NEWS

MP: ‘जिस पार्टी ने बाबा साहेब के संविधान को रौंद दिया, वो क्या बोलेगी’, आंबेडकर मूर्ति विवाद पर ज्योतिरादित्य सिंधिया का कांग्रेस पर तंज

Union Minister Jyotiraditya Scindia took a dig at Congress.

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस पर तंज कसा.

Jyotiraditya Scindia: मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ में बाबा साहब आंबेडकर की प्रतिमा लगाए जाने को लेकर विवाद थम नहीं रहा है. वहीं मामले पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी कांग्रेस पर तंज कसा है. उन्होंने कहा, ‘जिस राजनीतिक दल ने 25 जून 1975 को बाबा साहब के संविधान को पैरों में रौंद दिया. वह पार्टी क्या बाबा साहब की बात करेगी.’

‘कांग्रेस को हर साल 25 जून को पश्चाताप करना चाहिए’

ग्वालियर पहुंचे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस पार्टी ने 25 जून 1975 को हर भारतीय के गले में जबरदस्ती इमरजेंसी ठूंस दी थी. आज वह पार्टी संविधान की बात कर रही है. संविधान को हाथ में लेकर घूमने से कुछ नहीं होता है. संविधान को आत्मा में जीवित रखना होगा. ये इमरजेंसी की 50वीं बरसी है. जिस दल के माथे पर यह काला धब्बा है, उस राजनीतिक दल को हर साल 25 जून को पश्चाताप करना चाहिए. तब शायद उनके पाप धुल जाएं. कांग्रेस ने हर चुनाव में बाबा साहब के खिलाफ प्रत्याशी खड़े किए और उनको हराया. बाबा साहब को कैबिनेट से निकाल दिया. कांग्रेस क्या संविधान की बात करेगी. यह तो वही बात हुई कि उल्टा चोर कोतवाल को डांटे.’

25 जून ग्वालियर में बड़े आंदोलन की तैयारी

ग्वालियर हाई कोर्ट परिसर में भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा को स्थापित करने के समर्थन में कांग्रेस 25 जून को सूर्य नमस्कार तिराहा पर कांग्रेस उपवास सत्याग्रह करेगी. इस सत्याग्रह में मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी हरीश चौधरी, पीसीसी चीफ जीतू पटवारी समेत अनेक वरिष्ठ नेता सम्मिलित होंगे.

क्या है पूरा मामला?

ग्वालियर उच्च न्यायालय परिसर में भीमराव आंबेडकर मूर्ति विवाद की शुरुआत 19 फरवरी 2025 को हुई थी. इसी दिन 19 फरवरी को मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के तत्कालीन चीफ जस्टिस सुरेश कुमार कैत ग्वालियर आए थे. यहां वकील विश्वजीत रतोनिया, धर्मेंद्र कुशवाह और राय सिंह ने ज्ञापन सौंपा था, जिसमें उन्होंने ग्वालियर हाई कोर्ट परिसर में आंबेडकर की प्रतिमा लगाने की मांग की थी.

ये भी पढे़ं: MP: ‘साहब की वजह से बच रहे हो, वरना निपटा देता तुम्हें’, जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने सीना ठोककर TI को दी धमकी, Video

Exit mobile version