Vistaar NEWS

अबू आजमी पर कैलाश विजयवर्गीय और ज्योतिरादित्य सिंधिया भड़के; कहा- सपा नेता पागल हैं, आक्रांताओं की जयकार में लगे हैं

Kailash Vijayvargiya and Jyotiraditya Scindia also angry with Abu Azmi on Praising Aurangzeb.

औरंगजेब की तारीफ करने पर कैलाश विजयवर्गीय और ज्योतिरादित्य सिंधिया भी अबू आजमी पर भड़क गए.

Aurangzeb Controversy: औरंगजेब की तारीफ करने के बाद सपा नेता अबू आजमी की हर तरफ आलोचना हो रही है. अब मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य ने भी अबू आजमी पर हमला बोला है. कैलाश विजयवर्गीय ने अबू आजमी को पागल बताया तो वहीं केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सपा नेता को विदेशी आक्रांताओं से लिए आकर्षण है.

‘अबू आजमी पागल हैं, बेहूदी बात करते हैं’

मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने सपा नेता अबू आजमी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा, ‘अबू आजमी पागल हैं. बेहूदी बातें करते हैं. मैं मुख्यमंत्री से बात करूंगा कि अबू आजमी के खिलाफ कार्रवाई करें. ऐसी सजा दें कि कोई दूसरा व्यक्ति इस तरह की बयानबाजी करने के बारे में सोचे भी नहीं.’

ये भी पढ़ें: Video: बुरहानपुर में फिल्म छावा का असर; मूवी देखकर खजाने की तलाश, असीरगढ़ किले के पास ग्रामीणों ने खोद डाला खेत

‘कुछ लोग विदेशी आक्रांताओं से आकर्षित हैं’

वहीं औरंगजेब की तारीफ करने के बाद केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी अबू आजमी पर जमकर भड़के. सिंधिया ने कहा, ‘कुछ लोग अभी भी विदेशी आक्रोंताओ से आकर्षित हैं. आक्रांताओं की जय-जयकार करने में लगे हुए हैं. मैं एक भारतीय हूं और मुझे भारतीय योद्धाओं पर गर्व है. छत्रपति शिवाजी महाराज और मेरे पूर्वजों ने भी इस देश के लिए अपने जीवन का  बलिदान दिया है.’

सपा नेता ने औरंगजेब की तारीफ की थी

सपा नेता अबू आजमी ने मुगल शासक औरंगजेब की तारीफ की थी. उन्होंने कहा था, ‘हमको गलत इतिहास दिखाया जा रहा है. औरंगजेब के बारे में गलत बताया जा रहा है. छत्रपति संभाजी महाराज और औरंगजेब के बीच की लड़ाई धार्मिक नहीं बल्कि सत्ता के लिए थी. मैं औरंगजेब को क्रूर शासक नहीं मानता हूं.’

आलोचना के बाद बयान वापस लिया

मुगल शासक औरंगजेब की तारीफ करने के बाद विवाद बढ़ने पर सपा नेता अबू आजमी ने अपना बयान वापस ले लिया. सपा नेता ने कहा कि मेरी बात को गलत तरीके से पेश किया गया है. लेकिन अगर मेरी बात से किसी के सेंटीमेंट्स हर्ट हुए हैं तो मैं अपने बयान को वापस लेता हूं. अबू आजमी के औरंगजेब की तारीफ करने के बाद लगातार आलोचना हो रही थी. खासकर भाजपा और शिवसेना अबू आजमी पर हमलावर थी.

Exit mobile version