Vistaar NEWS

MP News: ‘एक जीतू भाजपा में आकर सुधर गए, अब दूसरे को कैसे सुधारें’, कैलाश विजयवर्गीय ने पीसीसी चीफ पर कसा तंज

Cabinet Minister Kailash Vijayvargiya.

कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय.

MP News: मध्य प्रदेश में छिंदवाड़ा में बच्चों की मौत के बाद सियासत गरमा गई है. जहां एक ओर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी मामले पर सरकार को घेर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने जीतू पटवारी पर तंज कसा है. कैबिनेट मंत्री ने कहा, ‘राऊ विधानसभा में 2 जीतू हैं. एक जीतू भाजपा में आकर सुधर गए. दूसरे जीतू को कैसे सुधारें, अब आप देख लो.’

‘सिर से लेकर पैर तक जीतू पटवारी सिर्फ झूठ बोलते हैं’

इंदौर में ट्रैक्टर रैली को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने जीतू पटवारी पर जमकर निशाना साधा. विजयवर्गीय ने कहा, ‘जीतू पटवारी सिर से लेकर पैर तक झूठ बोलते हैं. पटवारी किसानों को मिलने वाली राशि को लेकर झूठ बोलते हैं. जीतू नंबर 2 को क्या तकलीफ हैं. उन्हें बताना चाहिए कि कांग्रेस के शासनकाल में क्या स्थिति थी. हमारे किसानों ने कांग्रेस के जमाने में गोलियां खाई हैं. आज हमारा किसान स्वस्थ और मस्त है. जिस देश में किसान मस्त रहता है, वह देश भी स्वस्थ और खुशहाल रहता है. भाजपा सरकार किसान, महिला, गरीब, युवाओं को लेकर काम कर रही है.’

ये भी पढे़ं: MP News: ’90 परसेंट IAS जिले में BJP का बाजा बजाते हैं’, जीतू पटवारी बोले- सुधर जाएं, समय एक जैसा नहीं रहता

‘भाजपा सरकार की मगरमच्छ की चमड़ी हो गई है’

वहीं मंगलवार को पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने छिंदवाड़ा में बच्चों की मौत के मामले पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. पटवारी ने कहा, ‘सरकार ने एक भी बच्चे का पोस्टमॉर्टम नहीं करवाया और कहा कि माता-पिता नहीं तैयार थे. इतने बच्चों की मौत के बाद भी ये सरकार नहीं जागेगी तो कब जागेगी. इस सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ता है. यह 5 बार की सरकार है, इसलिए सरकार की चमड़ी मगरमच्छ की हो गई है. इनको लग रहा है कि हम कुछ भी करेंगे लेकिन छठी बार भी हम ही आएंगे. इस सरकार के सारे मंत्री भ्रष्ट हैं. इनका एक भी मंत्री ऐसा नहीं है, जो भ्रष्टाचारी ना हो. एक तरह से आपके सिस्टम ने 25 बच्चों की जान ले ली. लेकिन आप कुछ नहीं कर रहे हैं.’

Exit mobile version