Vistaar NEWS

कैलाश विजयवर्गीय ने डोनाल्ड ट्रंप को कहा ‘फूफा’, युवाओं को दी पिज्जा-बर्गर छोड़कर स्‍वदेशी खाने की सलाह

Kailash Vijayvargiya

कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय

MP News: भारत-अमेरिका टैरिफ विवाद अब केवल व्यापारिक मुद्दा नहीं रह गया है बल्कि राजनीतिक रंग ले चुका है. एक ओर भाजपा नेता युवाओं को स्वदेशी अपनाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं तो दूसरी ओर कांग्रेस अमेरिकी कंपनियों को सीधे निशाने पर ले रही है. वहीं इंदौर के एक निजी स्कूल में आयोजित युवा संसद कार्यक्रम में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि भारत की युवा आबादी पूरी अमेरिका की जनसंख्या के बराबर है. अगर युवा ठान लें तो अमेरिका को झुका सकते हैं.

उन्होंने कहा कि अब हमें मैकडॉनल्ड्स, पिज्जा हट और स्टारबक्स जैसे ब्रांड छोड़कर स्थानीय स्वाद को अपनाना होगा. मंत्री ने युवाओं से कहा कि ‘पिज्जा हट का पिज्जा छोड़ो और इंदौर का देसी पिज्जा खाओ, स्टारबक्स छोड़ो और मोहल्ले की चाय पीओ. यही असली स्टेटस सिंबल है.’

विजयवर्गीय ने कार्यक्रम के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को मज़ाकिया लहजे में “फूफा” कहकर संबोधित किया. उन्‍‍होंने कहा कि अमेरिका हमें धमकाने की कोशिश कर रहा है लेकिन भारत आत्मनिर्भरता से जवाब देगा. हमें अपनी जमीन और संस्कृति से जुड़कर ही आगे बढ़ना होगा. युवाओं को संबोधित करते हुए उन्होंने आगे कहा कि यदि खानपान, पहनावा और सोच में स्वदेशी अपनाया तो पूरी दुनिया को झुकाया जा सकता है. उन्होंने ट्वीट कर भी लिखा कि “भारत की आत्मनिर्भरता की असली ताकत हमारे युवा हैं और वही नवभारत का निर्माण करेंगे.”

कांग्रेस ने उठाई लाइसेंस निरस्तीकरण की मांग

उधर इस मुद्दे पर कांग्रेस भी सक्रिय हो गई है. कांग्रेस नेताओं ने इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव को पत्र लिखकर मांग की है कि अमेरिकी ब्रांड्स जैसे KFC, McDonald’s, Pizza Hut, Burger King और Domino’s के करीब 60 आउटलेट शहर में संचालित हो रहे हैं, इनके लाइसेंस की समीक्षा कर उन्हें रद्द किया जाए. कांग्रेस का कहना है कि इन आउटलेट्स से होने वाला मुनाफा सीधे अमेरिका को पहुंचता है और ऐसे समय में यह भारत के हित में नहीं है.

ये भी पढ़ें- एमपी में दहेज उत्‍पीड़न से 719 महिलाओं की गई जान, जीतू पटवारी ने प्रदेश सरकार पर साधा निशाना

Exit mobile version