Vistaar NEWS

Indore: कैलाश विजयवर्गीय ने रामगोपाल यादव को बताया मूर्ख, जानिए क्या है पूरा मामला

Cabinet minister Kailash Vijayvargiya and SP leader Ram Gopal Yadav (file photo)

कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और सपा नेता राम गोपाल यादव (फाइल फोटो)

Indore News: कर्नल सोफिया कुरैशी (Sofia Qureshi) पर टिपण्णी के मामले में कैबिनेट मंत्री विजय शाह (Vijay Shah) के बयान पर मामला तूल पकड़े हुए है. पहले हाई कोर्ट और अब सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में इस मामले की सुनवाई हो रही है. इसी बीच समाजवादी पार्टी के नेता रामगोपाल यादव (Ram Gopal Yadav) के विंग कमांडर व्योमिका सिंह (Vyomika Singh) पर जातिसूचक बयान को लेकर बवाल मचा हुआ है. मध्य प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvergiya) ने सपा नेता पर निशाना साधा है.

रामगोपाल यादव ने क्या कहा था?

मध्य प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री विजय शाह पर टिपण्णी करते हुए समाजवादी पार्टी नेता रामगोपाल यादव ने कहा था कि विजय शाह नहीं जानते थे कि व्योमिका सिंह कौन हैं?, उनकी जाति क्या है, इसलिए उन्होंने राजपूत समझ कर व्योमिका सिंह पर कोई बयान नहीं दिया. एयर मार्शल एके भारती के बारे में भी वह जानते थे, इसलिए उन्हें कुछ नहीं कहा. लेकिन सोफिया करैशी मुस्लिम थीं, इसलिए उनके खिलाफ टिप्पणी की.

ये भी पढ़ें: विजय शाह मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई 19 मई को होगी, मंत्री के खिलाफ देशद्रोह की याचिका भी दी गई

कैलाश विजयवर्गीय ने बताया मूर्ख

सपा नेता इस बयान के बाद से बैकफुट पर दिखाई दे रहे हैं. कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि मैं मूर्खतापूर्ण सवालों पर जवाब नहीं देता हूं. विजयवर्गी ने कहा कि देश अभी राष्ट्रभक्ति के दौर से गुजर रहा है. ऐसे समय में कुछ लोग ध्यान भटकाने के लिए इस तरह की बातें उठाते रहते हैं. कैबिनेट मंत्री ने आगे कहा कि विशुद्ध रूप से यह मूर्खतापूर्ण बयान है. इसलिए रामगोपाल यादव इस तरह का बयान देकर देश को अपना परिचय दे रहे हैं.

Exit mobile version