Vistaar NEWS

‘पढ़ाई के साथ अगर संस्कार ना मिले तो….’, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने सोनम रघुवंशी की ‘पूतना’ से की तुलना

File Photo

File Photo

Kailash Vijayvargiya On Sonam Raghuvanshi: मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने सोनम रघुवंशी की तुलना पूतना से की है. राजा रघुवंशी की हत्या को लेकर मंत्री ने गुस्सा जाहिर किया. विजयवर्गीय ने कहा, ‘बच्चों को बढ़ाना-लिखाना है लेकिन संस्कार भी देना है. बिना संस्कार के बच्चे सोनम रघुवंशी बन जाते हैं. मैं जहां जाता हूं, लोग इस घटना के बारे में पूछते हैं तो मुझे शर्म आती है. सोनम ने इंदौर को कलंकित कर दिया है. जिस महिला में शर्म, ममता और प्यार नहीं होता है तो वो पूतना के समान होती है.’

‘दोनों की कुंडलियों का मिलान नहीं हो रहा था’ 

राजा हत्याकांड मामले में हर रोज कोई ना कोई खुलासा हो रहा है. ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी की कुंडली देखने वाले ज्योतिष अजय दुबे ने कहा कि दोनों की कुंडलियों का मिलान नहीं हो रहा था. उन्होंने आगे कहा कि दोनों को ही मंगलदोष था. मैंने शादी होने के बाद दोनों की कुंडलियां देखी थीं.

सोनम के परिवार ने कुंडलियां मिलवाई- राजा की मां

राजा रघुवंशी की मां उमा रघुवंशी ने आरोप लगाते हुए कहा था कि सोनम के परिवार ने सोनम और राजा की कुंडलियां मिलवाई थी. उन्होंने हमसे इस बारे में कोई बात नहीं की. उन्होंने आगे कहा कि सोनम के परिजन तंत्र क्रिया में विश्वास करते हैं, उसने (सोनम रघुवंशी) शादी के बाद बेटे को कामाख्या मंदिर जाने के लिए कहा था.

ये भी पढ़ें: इंदौर के राजा-सोनम के बाद अब प्रतापगढ़ का कपल लापता, 13 दिन पहले हनीमून पर सिक्किम गए थे कौशलेंद्र-अंकिता

Exit mobile version