Vistaar NEWS

इंदौर के स्वच्छता अवार्ड पर सियासत, कैलाश विजयवर्गीय का उमंग सिंघार पर पलटवार, बोले- खरीदा नहीं, अपनी मेहनत से मिला सम्मान

kailash Vijayvargiya on umang singhar on indore swachhta number one award wrong document

कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार

MP News: इंदौर के भागीरथपुरा जल त्रासदी मामले ने अब सियासी रंग ले लिया है. एक तरफ लोगों की मौत और दूषित पानी को लेकर सवाल उठ रहे हैं, तो दूसरी तरफ इस मुद्दे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है. कांग्रेस और भाजपा आमने-सामने हैं और बयानबाज़ी दिन-ब-दिन तीखी होती जा रही है. इस पूरे विवाद की शुरुआत विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के उस बयान से हुई, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि इंदौर को स्वच्छता में नंबर वन बनाने के लिए “गलत दस्तावेज” पेश किए गए. उमंग सिंघार ने यह बात कुछ दिन पहले इंदौर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कही थी. उनके इस बयान को लेकर भाजपा खेमे में भारी नाराज़गी देखने को मिल रही है.

कैलाश विजयवर्गीय का पलटवार

कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने उमंग सिंघार पर तीखा पलटवार करते हुए कहा कि “एक घटना को लेकर आप इंदौर की पूरी जनता को बदनाम कर रहे हैं.” विजयवर्गीय ने साफ शब्दों में कहा कि इंदौर ने स्वच्छता का अवॉर्ड खरीदा नहीं, बल्कि अपने कर्म और मेहनत से हासिल किया है. उन्होंने उमंग सिंघार पर सफाई कर्मियों का अपमान करने का आरोप लगाते हुए भावुक अंदाज़ में सवाल दागा “क्या आपके घर की मां-बेटी रात के दो बजे निकलकर सफाई कर सकती हैं? हमारे सफाई कर्मी दिन-रात मेहनत करते हैं और आप उनका मजाक उड़ा रहे हैं.”

विजयवर्गीय ने यह भी कहा कि “नंबर बनाने के लिए गलत दस्तावेज दिए गए” ऐसा कहने से पहले शर्म आनी चाहिए. उनके मुताबिक, इंदौर की पहचान स्वच्छता और अनुशासन से है, न कि किसी साजिश या फर्जीवाड़े से. उन्होंने कांग्रेस पर राजनीतिक लाभ के लिए शहर की छवि खराब करने का आरोप लगाया.

ये भी पढ़ें: MP News: मकर संक्राति पर चाइनीज मांझा बना जान का दुश्‍मन, छिंदवाड़ा में 4 साल की मासूम का कटा गला

क्या है पूरा मामला?

Exit mobile version