Vistaar NEWS

MP News: ‘इंडिगो की लगातार गड़बड़ियों के कारण सरकार ने फैसला लिया’, कैलाश विजयवर्गीय बोले- एयरलाइन तुरंत कमियों को दूर करे

Cabinet Minister Kailash Vijayvargiya.

कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय.

MP News: इंडिगो संकट के बीच यात्रियों की परेशानियों को देखते हुए सरकार ने एक्शन लिया है. सरकार ने फेयर कैप लगा दिया है. अब हर अधिकतम दूरी के लिए अधिकतम किराया तय कर दिया है. एयरलाइन अब 18 हजार रुपये से ज्यादा किराया नहीं वसूल पाएगी. वहीं मामले पर मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का भी बयान आया है. उन्होंने कहा कि इंडिगो एयरलाइन की लगातार गड़बड़ियों के कारण सरकार ने फैसला लिया है.

‘इंडिगो को समय दिया गया है, अपनी कमियों को तुरंत दूर करें’

कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, ‘सरकार ने मामले को पूरी गंभीरता से लिया है. इंडिगो एयरलाइन को समय दिया है. उस समय के अंदर, जो इंडिगो की जो कमिया हैं, उसे पूरी कर लें. सरकार ने साफ निर्देश दिए हैं कि निर्धारित समय में सभी व्यवस्थाएं सुधार ली जाएं.’

यात्रियों की परेशानी को देखते हुए सरकार ने फेयर कैप लागू किया

इंडिगो संकट के बीच उड्डयन मंत्रालय ने निर्देश जारी किए हैं. इसमें निर्देश दिया गया है कि किसी भी परिस्थिति में यात्रियों से मनमानी या अवसरवादी तरीके से किराए की वसूली को स्वीकार नहीं किया जाएगा. मंत्रालय ने इसको लेकर सभी प्रभावित रूटों पर फेयर कैप लागू कर दिया है. अब निर्धारित सीमा से ज्यादा एयरलाइंस किराया नहीं वसूल पाएंगी.

सरकार ने 500 किलोमीटर तक साढ़े 7 रुपये, 500 से 1000 किलोमीटर तक 12 हजार रुपये, 1000 से 1500 किलमोटर तक 15 हजार रुपये और 1500 किलोमीटर से ज्यादा दूरी के लिए अधिकतम किराया 18 हजार रुपये निर्धारित किया है. जिससे अब एयरलाइंस कंपनियां आपदा के समय मनमानी वसूली नहीं कर पाएंगी.

ये भी पढे़ं: MP Lokbhawan: मध्य प्रदेश के ‘राज भवन’ का नाम ‘लोक भवन’ हुआ, बदली गई नेमप्लेट

Exit mobile version