Vistaar NEWS

‘मैं भारत-पाकिस्तान का मैच नहीं देखूंगा’, जानिए MP के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने एशिया कप फाइनल को लेकर क्या कहा

Cabinet Minister Kailash Vijayvargiya (File photo)

कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय(File photo)

Kailash Vijayvargiya: मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री एशिया कप के फाइनल में भारत पाकिस्तान के बीच हो रहे मैच को लेकर बड़ा बयान दिया है. कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि वह भारत-पाकिस्तान के बीच मैच नहीं देखेंगे. धार में लॉयर चेंबर शिलान्यास कार्यक्रम में पहुंचे विजयवर्गीय ने कहा, क्रिकेट प्रेमी हूं लेकिन इस बार मैं मैच नहीं देखूंगा.’

‘कभी-कभी चीजें हमारे हाथ में नहीं होती हैं’

मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने भारत-पाक का मैच ना देखने का ऐलान किया है. लॉयर चेंबर शिलान्यास कार्यक्रम में पहुंचे विजयवर्गीय ने कहा, ‘मैं क्रिकेट प्रेमी हूं और हमेशा भारत-पाकिस्तान का मैच देखता रहा हूं, लेकिन इस बार उन्होंने मैच न देखने का फैसला लिया है. कभी-कभी कुछ चीजें हमारे हाथ में नहीं होतीं, आज भी मैं मैच नहीं देखूंगा, लेकिन साधना करूंगा कि भारत जीते.’

विजयवर्गीय ने भारतीय टीम को शुभकामनाएं देते हुए विश्वास जताया कि देश की जीत निश्चित होगी.

जबलपुर में सपा कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

 एशिया कप के फाइनल में भारत और पाकिस्तान के बीच एक बार फिर मैच होने जा रहा है. जहां एक तरफ क्रिकेट प्रेमी इस मैच को लेकर उत्साहित हैं, तो वहीं दूसरी तरफ मैच के खिलाफ भी लोग सड़कों पर उतर आए हैं. जबलपुर में भारत-पाकिस्तान के मैच के खिलाफ समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए.

सपा कार्यकर्ता हाथों में पाकिस्तान मुर्दाबाद के पोस्टर सड़क पर चिपका दिया, जिन्हें पैरों से रौंदा गया. विरोध प्रदर्शन कर रहे सपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि पाकिस्तान लगातार भारत के खिलाफ आतंकी गतिविधियां करता रहता है. इसके बावजूद भी बीसीसीआई भारत-पाकिस्तान के मैच करवा रही है, जो भारतवासियों की भावनाओं से सीधे तौर पर खिलवाड़ करना है, इसलिए इस मैच का विरोध हो रहा है.

ये भी पढ़ें: Ujjain: TI अशोक शर्मा के परिजनों से मिले सीएम मोहन यादव, एक करोड़ का चेक सौंपा, कार हादसे में गई थी जान

एशिया कप के फाइनल में भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत

एशिया कप 2025 में आज सबसे बड़ा मुकाबला खेला जाने वाला है. दुबई में खेले जाने वाले फाइनल में आज भारत की भिड़ंत पाकिस्तान से होगी. एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान की दो बार भिड़ंत हो चुकी है और दोनों ही मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को बुरी तरह परास्त किया है. यह तीसरा मौका होगा जब इस एशिया कप में भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे

Exit mobile version