Kailash Vijayvargiya: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए BJP पर वोट चुराने के आरोप लगाए हैं. उनके आरोप पर भड़के MP के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने पलटवार करते हुए कहा कि राहुल गांधी के मानसिक संतुलन की जांच करानी चाहिए, वे प्रजातंत्र की जड़ें हिलाना चाहते हैं.
‘राहुल गांधी के मानसिक संतुलन की जांच करानी चाहिए’
MP के कैबिनेट मेंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए कहा- ‘राहुल गांधी के मानसिक संतुलन की जांच कराना चाहिए. राहुल से तो सुप्रीम कोर्ट ने भी पूछ लिया है कि आप सच्चे भारतीय हैं या नहीं. यह बहुत बड़ी बात है. मुझे लगता है आदमी को शर्म से डूब मरना चाहिए और उसके बाद भी जिस प्रकार से वह संवैधानिक संस्थाओं पर आरोप लगा रहे हैं. वह डेमोक्रेसी को कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं.’
"राहुल गांधी के मानसिक संतुलन की जांच करानी चाहिए…"- मध्य प्रदेश के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय#BJP #KailashVijayvargiya #Congress #RahulGandhi pic.twitter.com/J2Pf0xky5T
— Vistaar News (@VistaarNews) August 9, 2025
उन्होंने आगे कहा- ‘इलेक्शन कमीशन का यह रूटीन प्रोग्राम है कि काउंटिंग-वोटिंग कि लिस्ट का परीक्षण करे. उनका आरोप लगाना मैं समझता हूं कि प्रजातंत्र का माखौल उड़ाना है. यह प्रजातंत्र की जड़ें हिलाना चाहते हैं. यह नहीं चाहते कि देश में प्रजातंत्र हो. वह संवैधानिक संस्थाओं पर आरोप लगाकर उन्हें बदनाम करना चाहते हैं.’
बता दें कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए BJP पर वोट चुराने के आरोप लगाए हैं. PC के दौरान उन्होंने कथित सबूत पेश किए और दावा किया कि चुनाव आयोग द्वारा लगातार वोटर लिस्ट में धांधली की जा रही है. उन्होंने 2023 के मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में EC और BJP पर वोट चोरी का आरोप लगाया है.
