MP News: मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने एक बार कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह पर हमला बोला है. देवास पहुंचे विजयवर्गीय ने कहा, ‘दिग्विजय सिंह इंदौर में शांति भंग करने आए थे. वे सीनियर लीडर हैं, उन्हें दोनों पक्षों को समझाना चाहिए था लेकिन वे एक पक्ष का प्रतिनिधित्व करने आए थे. इसलिए मैंने कहा था कि वो आग में घी डालने का काम करते हैं.’
‘दिग्विजय सिंह आग में घी डालने का काम करते हैं’
इसके पहले कैलाश विजयवर्गीय ने दिग्विजय सिंह के इंदौर के शीतला माता बाजार आने को लेकर हमला बोला था. उन्होंने कहा था, ‘दिग्विजय केवल आग में घी डालने का काम करते हैं और उनका यह रवैया राजनीतिक माहौल का और गरमाता है. उनके चरित्र की यही व्यवस्था है.’
शीतला माता बाजार जाने से पुलिस ने रोका था
पूरा मामला इंदौर में शीतला माता बाजार का है. यहां दुकानों से मुस्लिम कर्मचारियों को निकाले जाने के बाद सियासत गरमा गई है. कर्मचारियों को निकाले जाने के बाद कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह को शीतला माता बाजार व्यापारियों से मुलाकात करने गए थे लेकिन प्रशासन ने उन्हें रोक दिया. वहीं व्यापारियों ने भी दिग्विजय सिंह का विरोध किया है, साथ ही जिहादी मानिसकता का समर्थन करने का आरोप लगाया था
क्या है पूरा मामला?
भाजपा विधायक मालिनी गौड़ के बेटे एकलव्य गौड़ ने जिहादी मानसिकता वालों को दुकानों से हटाने की अपील की थी. शीतला माता बाजार के व्यापारियों ने एकलव्य गौड़ की बात मानते हुए कई कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया. जिसके बाद से ही यहां माहौल गरमा गया है. इस बीच दिग्विजय सिंह शीतला माता बाजार के व्यापारियों से बात करने पहुंचे थे लेकिन जिला प्रशासन ने उन्हें रोक दिया. जिसके बाद कैलाश विजयवर्गीय ने निशाना साधते हुए कहा था कि दिग्विजय सिंह आग में घी डालने के लिए इंदौर आए थे.
ये भी पढे़ं: Indore: 12 साल की नाबालिग से गैंगरेप की कोशिश, शोर मचाने पर भागे सभी, 4 आरोपी गिरफ्तार
