MP News: ICC विमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप खेलने इंदौर आई ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम की दो खिलाड़ियों से छेड़छाड़ की घटना के बाद बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है. इस मामले में कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का बयान सामने आया है. उन्होंने इस घटना पर नाराजगी जताई है.
‘खिलाड़ी बहुत लोकप्रिय होते हैं’
कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि जब हम बाहर जाते हैं तो किसी लोकल व्यक्ति को बताते हैं. अब खिलाड़ियों को भी ये ध्यान में आएगा कि सिक्योरिटी और लोकल एडमिनिस्ट्रेशन को बताकर निकलें. भारत में क्रिकेट खिलाड़ियों का बड़ा क्रेज है. भारत में क्रिकेट का वही क्रेज है जैसा इंग्लैंड में फुटबॉल का है. मैंने फुटबॉल खिलाड़ियों के कपड़े फटते हुए देखे हैं.
उन्होंने आगे बताया कि एक बार मैं वहां कॉफी पी रहा था. वहां एक इंग्लैंड के फुटबॉल खिलाड़ी थे. एकदम से भीड़ आई तो कोई उनसे ऑटोग्राफ ले रहा है, तो कोई फोटो ले रहा है. एक लड़की ने उन्हें चूम लिया. इसी बीच उनके कपड़े फट गए, खिलाड़ी बहुत लोकप्रिय होते हैं. इसके साथ ही कैलाश विजयवर्गीय ने ये भी कहा, ‘अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जब देश की धरती पर विदेशी मेहमान खेल खेलने आते हैं, तो उनके सम्मान और सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी हमारी होती है.
MPCA की जिम्मेदारी- कांग्रेस
इस घटना के लिए कांग्रेस ने मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन को जिम्मेदार ठहराया है. MPCA चीफ महानआर्यमन सिंधिया से जवाब मांगा है. कांग्रेस प्रवक्ता प्रमोद द्विवेदी ने कहा कि MPCA की लापरवाही से दुनियाभर में इंदौर की छवि धूमिल हुई है.
ये भी पढ़ें: सीएम मोहन यादव ‘पेडल टू प्लांट- नया भारत, हरा भारत’ कार्यक्रम में हुए शामिल, साइकिल यात्रा को दिखाई हरी झंडी
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया
ऑस्ट्रेलियन टीम की दो खिलाड़ी होटल से कैफे पैदल जा रहा थीं. इसी दौरान व्हाइट शर्ट और ब्लैक कैप पहने एक शख्स बाइक से पीछा करने लगा. महिला खिलाड़ियों को आरोपी ने गलत तरीके से छुआ. इस मामले में विजय नगर, एमआईजी, खजराना, परदेशीपुरा और कनाड़िया थाने की टीम गठित की गई. सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए. पुलिस ने आरोपी अकील को गिरफ्तार कर लिया है.
