Vistaar NEWS

MP News: कमलेश्वर डोडियार ने रतलाम कलेक्टर को दी धमकी, बोले- जिला तेरे इशारे पर नहीं, कानून के हिसाब से चलेगा, जानें पूरा मामला

Kamleshwar Dodiyar made controversial remarks on Ratlam Collector

कमलेश्वर डोडियार ने रतलाम कलेक्टर पर की विवादित टिप्पणी

MP News: सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार से जुड़ा विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. डोडियार ने अब रतलाम कलेक्टर को अपशब्द कहे हैं. इसका वीडियो सामने आ रहा है. इस वीडियो में कह रहे हैं कि ‘तेरे बाप का राज है क्या? कुछ भी ऑर्डर निकाल देगा. जिला तेरे इशारे पर नहीं, कानून के हिसाब से चलेगा.’

कलेक्टर के आदेश पर डोडियार का बयान आया सामने

रतलाम कलेक्टर ने आदेश जारी किया था कि कलेक्टर और एसपी ऑफिस के 100 मीटर की परिधि तक कोई धरना, प्रदर्शन और सभा नहीं होगी. ये अगले दो महीने तक आदेश जारी रहेगा.

आखिर क्यों कलेक्टर ने आदेश जारी किया?

कुछ दिनों पहले रतलाम जिला अस्पताल में डॉक्टर और कमलेश्वर डोडियार के बीच विवाद हो गया था. डोडियार ने आरोप लगाया था कि डॉक्टर ने उनके साथ बदतमीजी की है. इसके साथ-साथ गाली-गलौज की है. इस मामले में दोनों ओर से पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी. इसी बात को लेकर रतलाम में 11 दिसंबर को एक विशाल प्रदर्शन के आयोजन की तैयारी हो रही है.

ये भी पढ़ें:  इल्तिजा मुफ्ती के बयान पर भड़के बाबा बागेश्वर, बोले- दिमाग का इलाज करवाना चाहिए

इस प्रदर्शन में जिले के आस-पास और राजस्थान से भीड़ जुटने की आशंका है. इसी कारण जिला कलेक्टर ने आदेश जारी किया था.

डोडियार ने कलेक्टर के पद को लेकर उठाए सवाल

जिला कलेक्टर पर सवाल उठाते हुए डोडियार ने कहा कि ‘रतलाम में इतना विवाद हुआ, पूरी दुनिया देख रही है. कलेक्टर ने ऑर्डर निकाल दिया.’ कमलेश्वर डोडियार ने आगे कहा कि ‘मैंने कलेक्टर से पूछा की तुम कलेक्टर कैसे बने? मुझे एक-दो बात पर शंका है. कलेक्टर तो IAS बनते है तो MPPSC वाला कैसे कलेक्टर बन गया.’

Exit mobile version