Indore Love Jihad: इंदौर में लव जिहाद का मामला सामने आया है. यहां पहले तो कामरान ने करण बनकर युवती से दोस्ती की और जब असलियत सामने आई तो युवती से जबरन शादी करने का दबाव बनाने लगा. वहीं जब युवती के घरवालों ने विरोध किया तो पूरे परिवार को काट डालने की धमकी दी है. जिसके बाद पीड़ित परिवार ने पुलिस से शिकायत की है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करने की बात कही है.
‘…तो पूरे परिवार को काट दूंगा’
पूरा मामला द्वारकापुरी थाना क्षेत्र का है. यहां रहने वाले मोहम्मद कामरान ने एक हिंदू युवती से करण बनकर दोस्ती की. कुछ दिन बाद युवती को कामरान की असलियत पता चल गई. जिसके बाद युवती ने बात करना छोड़ दिया. लेकिन आरोपी युवती के पीछ पड़ गया और शादी करने का दबाव बनाने लगा. युवती के घरवालों को जब जानकारी हुई तो उन्होंने कामरान से परेशान ना करने के लिए कहा. इसके बाद आरोपी कामरान ने लड़की के भाई को जान से मारने की धमकी दी. साथ कहा कि अगर लड़की से बात करने से कोई रोकेगा तो पूरे परिवार को काट डालूंगा.
ये भी पढ़ें: Video: रतलाम में दिखा विधायक मथुरालाल डामर का अनोखा अंदाज; पोती की शादी में बजाया ढोल, खेला डांडिया
लव जिहाद के दोषियों को फांसी पर लटकाने की मांग
भोपाल में हिंदू छात्राओं से लव जिहाद और रेप के बाद हिंदू संगठनों काफी गुस्सा है. पिछल कुछ दिनों से हिंदूवादी संगठन प्रदेश भर में लव जिहाद के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. शुक्रवार को राजधानी भोपाल में लव जिहाद के विरोध में 26 चौराहों पर प्रदर्शन किया गया. हिंदू संगठनों की मांग है कि लव जिहाद करने वाले दोषियों फांसी की सजा दी जाए, जिससे कोई भी व्यक्ति हिंदू बेटियों की इज्जत से खेलने का दुस्साहस ना कर सके.
