Vistaar NEWS

पाकिस्तान की महिला ने पीएम मोदी से लगाई गुहार, वीडियो जारी कर बोली- पति धोखा दे रहा है, उसे डिपोर्ट किया जाए

Karachi Woman Appeals to PM Modi for Husband's Deportation

पाकिस्तानी महिला ने पीएम मोदी से मदद की गुहार लगाई

Karachi Woman Viral Video: पाकिस्तान के कराची में रहने वाली निकिता नामदेव ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मदद की गुहार लगाई है. पीएम मोदी से न्याय की अपील की है. महिला ने कहा कि पति उसे धोखा दे रहा है और अब वह दूसरी शादी करने जा रहा है. इसके साथ ही उसने पति को डिपोर्ट करने की मांग की है.

पति के अफेयर की बात कही

निकिता नागदेव की शादी मध्य प्रदेश के इंदौर में रहने वाले विक्रम नागदेव के साथ 26 जनवरी 2020 को हिंदू रीति-रिवाजों के साथ पाकिस्तान में हुई थी. शादी होने के एक महीने के बाद 26 फरवरी 2020 को विक्रम ने निकिता को भारत लेकर आ गया. यहां आकर निकिता को उसके परिवार की करीबी शिवांगी धींगरा से पति के अफेयर की बात मालूम चली. जिसे निकिता ने अपने ससुर को बताया. इस ससुर ने कहा कि लड़कों के अफेयर तो होते ही हैं.

पति दूसरी शादी करने वाला है- निकिता

सोशल मीडिया पर जारी वीडियो में निकिता ने बताया कि तकनीकी खामी का हवाला देकर विक्रम ने उसे पंजाब स्थित अटारी बॉर्डर से 9 जुलाई 2020 को पाकिस्तान भेज दिया. इसके बाद उसने मुझे कभी वापस लाने का प्रयास नहीं किया और इसके साथ ही मुझे वापस लाने के कोई इंतजाम किए.

निकिता ने आगे बताया कि शादी के एक महीने के बाद ही विक्रम के परिवारवालों का व्यवहार बदल गया. इसके अलावा निकिता ने कहा कि उसने शिवांगी से गुजारिश की वह किसी और से शादी कर ले लेकिन उसने विक्रम से सगाई कर ली और दोनों अगले साल 2026 के मार्च महीने में शादी करने वाले हैं.

ये भी पढ़ें: MP Lokbhawan: मध्य प्रदेश के ‘राज भवन’ का नाम ‘लोक भवन’ हुआ, बदली गई नेमप्लेट

विक्रम पाकिस्तानी नागरिक है- निकिता

वीडियो में निकिता पीएम मोदी से मदद की गुहार लगाते हुए कहती है कि मुझे मेरे हक की लड़ाई लड़ने का मौका दीजिए. यदि सरकार न्याय नहीं देगी, तो मैं कोर्ट जाऊंगी. निकिता ने ये भी आरोप लगाए कि विक्रम पाक नागरिक होने के बावजूद बिना सरकारी इजाजत के इंदौर में मकान खरीद चुका है और वहां रह रहा है.

Exit mobile version