Katni Encounter: मध्य प्रदेश के कटनी जिले में दिनदहाड़े BJP नेता नीलेश उर्फ नीलू रजक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. हत्या के दोनों आरोपियों को पकड़ने के लिए पहुंची पुलिस पर आरोपियों ने फायरिंग कर दी. इसके जवाब में की गई कार्रवाई में दोनों आरोपी घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए जबलपुर रेफर किया गया है.
कटनी गोलीकांड आरोपियों का एनकाउंटर
पुलिस ने कटनी में BJP नेता गोलीकांड के आरोपियों को कजरवारा से पकड़ा है. गिरफ्तारी के दौरान आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. इसके जवाब में पुलिस ने आरोपियों का शॉर्ट एनकाउंटर किया. एनकाउंटर में दोनों आरोपी घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए जबलपुर रवाना किया गया है.
#BREAKING | कटनी गोलीकांड के आरोपियों का शॉर्ट एनकाउंटर…#MadhyaPradesh #Katni #MPPolice #Encounter #Police #News #VistaarNews @anshikaaadubey pic.twitter.com/4KDEtp6udV
— Vistaar News (@VistaarNews) October 29, 2025
BJP नेता की गोली मारकर हत्या
कटनी जिले के कैमोर में एक दिन पहले दिनदहाड़े BJP नेता नीलेश उर्फ नीलू रजक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. सुबह करीब 11 बजे बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा के सामने अज्ञात हमलावरों ने बाइक से बाजार जा रहे सरेराह BJP के बूथ अध्यक्ष नीलू रजक को बेहद करीब से गोली मार दी. जानकारी के मुताबिक आरोपी अपने चेहरे को कवर करके आए थे और वारदात को अंजाम देने के बाद तुरंत फरार हो गए थे. इस हादसे के बाद घायल अवस्था में नीलू रजक को विजयराघवगढ़ के शासकीय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. जानकारकी के मुताबिक गोली पसलियों को पार करते हुए सीधे सीने में जा धंसी थी.
जानकारी के मुताबिक कुछ महीने पहले नीलू रजक का एक विवाद हुआ था. माना जा रहा है कि उस विवाद के बाद यह फायरिंग की गई.
