Katni: मध्य प्रदेश BJP के प्रदेश अध्यक्ष और सासंद वीडी शर्मा (VD Sharma) का एक बार फिर सख्त रवैया देखने को मिला. गुरुवार को कटनी दौरे के दौरान कुछ महिलाएं अवैध शराब की बिक्री की शिकायत लेकर वीडी शर्मा के पास पहुंची. उनकी शिकायत सुनने के बाद सांसद वीडी शर्मा ने तुरंत कुठला थाना प्रभारी राजेंद्र मिश्रा को फटकार लगाई, जिसका वीडियो भी सामने आया है.
वीडी शर्मा ने TI को लगाई फटकार
MP BJP के प्रदेश अध्यक्ष और सासंद वीडी शर्मा गुरुवार को कटनी जिले के घघरी कला क्षेत्र पहुंचे. इस दौरान क्षेत्र की महिलाओं ने अवैध शराब की बिक्री को लेकर उनसे मुलाकात की और नाराजगी जताई. महिलाओं की समस्याओं को सुनते ही वीडी शर्मा ने कुठला थाना टी आई राजेंद्र मिश्रा को फटकार लगाई. उन्होंने कहा-‘महिलाओं की समस्याओं को तत्काल निराकरण कर दिया जाए यह मैं कह रहा हूं.’
ग्रामीणों की सुनी समस्याएं
BJP के स्थापना दिवस के अवसर पर ‘गांव चलो अभियान’ की शुरुआत के लिए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और सांसद वीडी शर्मा कटनी दौरे पर पहुंचे. घघरी कला गांव पहुंचकर वीडी शर्मा ने आदिवासियों से चर्चा की. उन्होंने घघरी कला गांव के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के जनता से क्षेत्र पर हुए विकास कार्य के साथ-साथ प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की योजना के कौन-कौन से लाभ उन्हें मिले हैं इसकी जानकारी ली. आदिवासी क्षेत्र पर चौपाल लगाकर जनता से चर्चा कर उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी.
ये भी पढ़ें- जबलपुर में बड़ा हादसा, पुल से नीचे गिरी स्कॉर्पियो, 4 की मौके पर मौत
ग्रामीणों की समस्याएं सुनने के बाद प्रदेश अध्यक्ष और सांसद वीडी शर्मा ने अधिकारी को फोन कर दिए समाधान करने के निर्देश दिए. बता दें कि वह गुरुवार को तीन जिले- सतना, पन्ना और कटनी के दौरे पर रहें.
SDM और TI को लगा चुके हैं फटकार
इससे पहले भी VD शर्मा का ऐसा सख्त रवैया देखने को मिल चुका है. छतरपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में बुजुर्ग महिला ने उनसे अवैध शराब बिक्री पर रोक को लेकर गुहार लगाई थी, जिसे सुनने के बाद वीडी शर्मा ने SDM और TI को फटकरा लगाई थी.
