Vistaar NEWS

Katni: पूर्व विधायक की पत्नी ने खुद पर डाला केरोसिन, नायब तहसीलदार के ऑफिस में मचा बवाल

katni_kerosine

पूर्व विधायक की पत्नी ने खुद पर डाला केरोसिन

Katni: मध्य प्रदेश के कटनी जिला स्थित तहसील ऑफिस में बवाल मच गया. यहां पूर्व कांग्रेस विधायक विजय राघवेंद्र सिंह की पत्नी रंजीता सिंह ने गुरुवार को खुद पर केरोसिन डालकर आत्महत्या की कोशिश की. गनीमत रही कि तुरंत मौके पर मौजूद कर्मचारियों और लोगों ने तुरंत उन्हें बचा लिया. रंजीता सिंह जमीनी विवाद की शिकायत पर कोई समाधान नहीं होने से परेशान थी, जिसके बाद उन्होंने यह कदम उठाया. इस दौरान ऑफिस में जमकर बवाल मच गया.

जमीन विवाद को लेकर परेशान

पूर्व कांग्रेस विधायक विजय राघवेंद्र सिंह की पत्नी रंजीता सिंह जमीन विवाद को लेकर परेशान हैं. उन्होंने इस मामले की शिकायत की थी. इसके बावजूद कोई समाधान नहीं होने से परेशान होकर उन्होंने तहसीलदार ऑफिस में यह कदम उठा लिया. इसके बाद ऑफिस में बवाल मच गया.

जमीन पर हो गया कब्जा

रंजीता सिंह का कहना है कि दो साल पहले उन्होंने बिलायत कला गांव में जहान सिंह से जमीन खरीदी थी, लेकिन कुछ लोगों ने उस पर कब्जा कर लिया है. पिछले छह महीने से वह इस मामले में तहसील कार्यालय के चक्कर काट रही हैं. रंजीता ने आरोप लगाया कि नायब तहसीलदार की लापरवाही के कारण उनकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हुई, जिससे वह मानसिक रूप से परेशान हो गईं. उनके पति बड़वारा विधानसभा से पूर्व कांग्रेस विधायक रह चुके हैं.

रंजीता सिंह ने 15 सितंबर 2021 को जहान सिंह से 0.39 हेक्टेयर में 1176 वर्ग फुट जमीन खरीदी थी. इस जमीन पर बिलायत कला गांव के अनुरोध तिवारी का कब्जा है. गुरुवार शाम करीब 4 बजे रंजीता बड़वारा नायब तहसीलदार न्यायालय पहुंचीं और समस्या का समाधान न होने का आरोप लगाते हुए नायब तहसीलदार अनुराधा सिंह के सामने केरोसिन डालकर आत्महत्या की कोशिश की.

ये भी पढ़ें- ‘कम कपड़े पहनने वाली लड़की…’ चर्चाओं में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का बयान, जानिए मंच से क्या कहा

नायब तहसीलदार का बयान

इस मामले में नायब तहसीलदार अनुराधा सिंह ने कहा कि रंजीता सिंह का मामला राजस्व विभाग में दर्ज है. दूसरा पक्ष 1995 से जमीन पर काबिज है, जबकि रंजीता के नाम पर जमीन 2021 में दर्ज हुई. मामला विवादित होने के कारण लंबित है. उन्होंने रंजीता के आरोपों को निराधार बताया और कहा कि न्यायालय में वैधानिक प्रक्रिया चल रही है.

Exit mobile version