Vistaar NEWS

MP Rain: भारी बारिश के चलते जलमग्न हुआ रतलाम का केदारेश्वर मंदिर, शहर में भी जलभराव की स्थिति

Kedareshwar Temple

भारी बारिश से जलमग्न हुआ केदारेश्वर मंदिर

Kedareshwar Temple: सावन का महीना खत्म हो चुका है, ​फिर भी मध्य प्रदेश में बारिश ​​थमने का नाम नहीं ले रही हैं. एमपी के रतलाम में बारिश का रौद्र रूप देखने को मिला है. जिले में सिर्फ 2 घंटे की मूसलाधार बारिश से पूरे शहर में जलभराव की स्थिति देखने को मिली. सैलाना के केदारेश्वर ​मंदिर भी भारी बारिश के कारण जलमग्न हो चुका है.

जलमग्न हुआ केदारेश्वर मंदिर

रतलाम जिले में 20 अगस्त, बुधवार को 2 घंटे भारी बारिश के बाद पूरे जिले में जलभराव हो गया है. मूसलाधार बारिश की ​वजह से रतलाम जिले के सैलाना के अडवानिया गांव में स्थित केदारेश्वर ​मंदिर झरने से पानी का भारी सैलाब उमड़ आया. पानी के भारी सैलाब से केदारेश्वर मंदिर जलमग्न हो गया.

पानी में डूबे मंदिर का स्थानीय लोगों ने वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. वीडियो में देखा जा सकता है कि पानी का भारी सैलाब झलने से नीचे ​गिर रहा है. वहीं झरने से गिर रहे पानी से मंदिर पूरी तरह डूब चुका है. पूरी तरह से जलमग्न हो चुके मंदिर में पानी आना थम नहीं रहा है और झरने से पानी की डरावनी आवाज सुनाई दे रही है.      

भारी बारिश से पूरे नगर में जलभराव

भारी बारिश के चलते पूरे शहर में जलभराव की स्थिति बन गई है. सैलाना ब्रिज, दो बत्ती चौराहा, न्यू रोड, शास्त्री नगर समेत कई प्रमुख ​इलाकों में जलभराव देखने को मिल रहा है. बारिश के कारण लोगों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. शहर की सड़कों में पानी भरने की वजह से लोगों के वाहन आधे आधे डूब गए है.    

ये भी पढ़े: पहले बिना टिकट रेल यात्रा, फिर सीएम की रेकी, जानें Rekha Gupta पर हमले की आरोपी ने कैसी रची साजिश

278 साल पुराना है रतलाम का केदारेश्वर मंदिर

केदारेश्वर महादेव मंदिर रतलाम से लगभग 25 किलोमीटर दूर मौजूद सैलाना के अडवानिया गांव में स्थित है. ऊंची-ऊंची पहाड़ियों से घिरी इस जगह पर आस-पास की चट्टानों से रिसता पानी इकठ्ठा होता है और फिर झरने की शक्ल में मंदिर के आंगन में गिरता है.

ये मंदिर करीब 278 साल पुराना है और इसका एक अपना ऐतिहासिक महत्व है. यहां स्थित शिवलिंग प्राकृतिक है और इसके विषय में कहा जाता है कि यहाँ पहले केवल एक ही शिवलिंग हुआ करता था. सन् 1736 में सैलाना के महाराजा जयसिंह ने यहां एक सुंदर मंदिर का निर्माण करवाया और यह स्थान ‘केदारेश्वर महादेव मंदिर’ के नाम से प्रसिद्ध हुआ.

Exit mobile version