Vistaar NEWS

MP News: भाजपा नेता की कार से 5 करोड़ की कैटामाइन और ड्रग्स फैक्ट्री के सामान बरामद, 2 गिरफ्तार

Police team near the accused

आरोपियों के पास पुलिस टीम

MP News: आगर-मालवा में भाजपा नेता की गाड़ी से 5 करोड़ की कैटामाइन और ड्रग्स फैक्ट्री के उपकरण बरामद हुए हैं. बताया जा रहा है कि भाजपा नेता राहुल आंजना 9 किलो कैटामाइन से 350 करोड़ की एमडी ड्रग्स बनाने वाला था. पुलिस ने बिना नंबर प्लेट की 2 कार और 2 आरोपियों ईश्वर मालवीय और दौलत सिंह आंजना को गिरफ्तार किया है. जबकि मुख्य आरोपी राहुल आंजना अभी भी फरार है.

350 करोड़ की एमडी ड्रग्स बनाने की थी प्लानिंग

आगर-मालवा पुलिस ने शुक्रवार को बड़ौद मार्ग पर एमडी ड्रग्स बनाने के लिए सामान ले जा रही 2 कारों को बरामद किया है. जानकारी के मुताबिक भाजपा नेता 9 किलो कैटामाइन से लगभग 72 किलो एमडी ड्रग्स बनाने की फिराक में था. जिसकी मार्केट में करीब 350 करोड़ रुपये कीमत होती. हालांकि इसके पहले ही पुलिस ने भाजपा नेता की कार को बरामद कर लिया. पुलिस बड़ौद मार्ग पर चेकिंग कर रही थी, इसी दौरान आरोपी पकड़े गए.

मुख्य आरोपी अभी भी फरार

एमडी ड्रग्स बनाने की तैयारी कर रहे 2 आरोपियों ईश्वर मालवीय और दौलत सिंह आंजना नाम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. ईश्वर मालवीय थड़ौदा और दौलत सिंह बड़ौदा का रहने वाला बताया जा रहा है. वहीं मुख्य आरोपी और भाजपा नेता राहुल आंजना अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है. राहुल आंजना तनोडिया मंडल का भाजपा उपाध्यक्ष है.

भाजपा नेता के खातों से बड़ी रकम के लेन देन

कार बरामद होने के बाद पुलिस ने भाजपा नेता राहुल आंजना के बैंक खातों की जांच की. इसमें पुलिस को काफी संदिग्ध ट्रांजैक्शन भी मिले हैं. इसके अलावा पुलिस ने राहुल आंजना के मोबाइल डेटा और कॉल डिटेल भी खंगाली है. जिसमें पुलिस को कई अहम सुराग हाथ लगे हैं.

ये भी पढे़ं: Bhopal News: भोपाल में वार्ड पार्षद के खिलाफ रहवासियों ने बोला हल्ला, ‘लापता पार्षद’ के पोस्टर से जताया अपना गुस्सा

Exit mobile version