Vistaar NEWS

Khajuraho Airbase: MP के खजुराहो में बनेगा सेंट्रल इंडिया का सबसे बड़ा एयरबेस, 1000 एकड़ जमीन को मिली हरी झंडी

Khajuraho Airbase Project Central India Biggest Airbase Madhya Pradesh

खजुराहो में बनेगा सेंट्रल इंडिया का सबसे बड़ा एयरबेस

Khajuraho Airbase: रक्षा मंत्रालय ने मध्य प्रदेश को बड़ी सौगात दी है. छतरपुर जिले के खजुराहो में सेंट्रल इंडिया का सबसे बड़ा एयरबेस बनने जा रहा है. अब खजुराहो केवल पर्यटन के लिए ही नहीं बल्कि वायुसेना के बड़े रणनीतिक एयरबेस के लिए भी जाना जाएगा. इसके लिए खजुराहो एयरपोर्ट के पास जमीन को चिह्नित किया गया है. यहां लड़ाकू विमान और सैन्य बेड़ा तैनात होगा.

1000 एकड़ जमीन को मिली मंजूरी

खजुराहो में एयरबेस के निर्माण के लिए 1000 एकड़ जमीन को मंजूरी मिल गई है. इस जमीन का चयन एयरपोर्ट के पास किया गया है. सब कुछ प्लान के मुताबिक रहा तो अगले साल से जमीन अधिग्रहण का काम शुरू हो जाएगा. ये केवल एयरबेस ही नहीं बल्कि एक रणनीतिक केंद्र के रूप में स्थापित होगा.

खजुराहो रेस में निकला सबसे आगे

मध्य भारत में वायुसेना का एयरबेस बनाने के लिए झांसी, ग्वालियर, खजुराहो और प्रयागराज का विकल्प सुझाया गया था. इन चारों में खजुराहो ने बाजी मारी है. इस बारे में खजुराहो संसदीय क्षेत्र से सांसद वीडी शर्मा का बयान सामने आया है, उन्होंने कहा कि खजुराहो एयरपोर्ट के बेहतर उपयोग के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की थी. चार एयरपोर्ट (झांसी, ग्वालियर, खजुराहो और प्रयागराज) का सर्वे किया गया था. इस सर्वे के बाद खजुराहो को सबसे मुफीद पाया गया.

ये भी पढ़ें: पचमढ़ी में कांग्रेस जिला अध्यक्ष सीखेंगे मार्शल आर्ट, रामेश्वर शर्मा ने साधा निशाना – नेता मंच पर लड़ते हैं, ऐसे में सेल्फ डिफेंस जरूरी

पर्यटन नगरी से स्ट्रेटजी सेंटर

खजुराहो अपनी ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत के लिए जाना जाता है. यहां हजारों साल पुराने मंदिर हैं, जिन्हें चंदेल राजाओं ने बनाया था. इन मंदिरों में कंदरिया महादेव, चौंसठ योगिनी, मातंगेश्वर और लक्ष्मण मंदिर जैसे भव्य और शानदार मंदिर हैं. इन्हें यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज का खिताब भी मिला है. यहां हवाई अड्डा है जो दिल्ली, दतिया, भोपाल और रीवा, वाराणसी जैसे शहरों से कनेक्ट है. इसके साथ ही यहां पायलट ट्रेनिंग सेंटर भी है, जो देश में अहम स्थान रखता है.

Exit mobile version