Vande Bharat: भारत सरकार ने बुंदेलखंड को वंदे भारत की सौगात दी है. जल्द ही खजुराहो और वाराणसी के बीच वंदे भारत ट्रेन दौड़ती नजर आएगी. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस ट्रेन की स्वीकृति के लिए आदेश जारी कर दिए हैं. इस ट्रेन के चलने से मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के बीच कनेक्टिविटी तो बढ़ेगी ही इसके साथ-साथ रेल यात्रा आरामदायक और तेज होगी.
सांसद वीडी शर्मा ने जताया आभार
खजुराहो लोकसभा सीट से सांसद वीडी शर्मा ने खजुराहो-वाराणसी वंदे भारत को मंजूरी मिलने के बाद आभार जताया है. सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट करके उन्होंने लिखा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने दीपावली पर दिया खजुराहो लोकसभा एवं बुंदेलखंड की जनता को उपहार.
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने दीपावली पर दिया #KhajurahoLoksabha एवं बुंदेलखंड की जनता को उपहार।
— VD Sharma (@vdsharmabjp) October 22, 2025
खजुराहो – वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस को मिली मंजूरी।
क्षेत्र की जनता की ओर से प्रधानमंत्री जी एवं केंद्रीय रेल मंत्री श्री @AshwiniVaishnaw जी का हार्दिक आभार। pic.twitter.com/fuOgYJWJN5
उन्होंने आगे लिखा कि खजुराहो-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस को मिली मंजूरी. क्षेत्र की जनता की ओर से प्रधानमंत्री जी एवं केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का हार्दिक आभार.
करीब 8 घंटे में तय करेगी रास्ता
सांसद वीडी शर्मा की सोशल मीडिया पोस्ट के अनुसार खजुराहो-वाराणसी वंदे भारत ट्रेन खजुराहो रेलवे स्टेशन से दोपहर 3.20 बजे रवाना होगी. शाम 4.18 बजे महोबा, 5.13 बजे बांदा, शाम 6.13 बजे चित्रकूट धाम, प्रयागराज छिवकी रात 8.20 बजे, विंध्याचल रात 9.10 बजे और रात 11 बजे वाराणसी रेलवे स्टेशन पहुंचेगी.
ये चौथी वंदे भारत ट्रेन
मध्य प्रदेश में फिलहाल तीन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है. पहली वंदे भारत की शुरुआत रानी कमलापति से हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन के बीच हुई. इसके अलावा रानी कमलापति से रीवा और इंदौर से नागपुर के बीच वंदे भारत चलती हैं. खजुराहो और वाराणसी के बीच चौथी वंदे भारत ट्रेन चलेगी. इन ट्रेनों के अलावा इंदौर से नई दिल्ली, भोपाल से पटना, जबलपुर से रायपुर और भोपाल से लखनऊ के बीच वंदे भारत चलाने की योजना है.
