Vistaar NEWS

MP News: खंडवा में नकली नोट मिलने का मामला, विधायक कंचन तनवे ने कहा- मस्जिद और मदरसों की हो जांच

khandwa fake indian currency mla kanchan tanve said investigate madarasa and mosque

खंडवा: विधायक कंचन तनवे ने कहा- मस्जिद और मदरसों की जांच होनी चाहिए

MP News: खंडवा जिले के ग्राम पेंठिया में पुलिस ने 19.78 लाख रुपये के नकली नोट बरामद किए हैं. इसके बाद से इलाके में सनसनी मची हुई है. इस मामले में बीजेपी विधायक कंचन तनवे ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेंद्र तारणेकर से मुलाकात की. खंडवा विधायक ने ASP से मस्जिद-मदरसों की जांच की मांग है.

‘देश के खिलाफ साजिश की तैयारी’

मीडिया से बात करते हुए खंडवा विधायक कंचन तनवे ने कहा कि ये बहुत बड़ा मामला है. जुबेर अंसारी के पास से 19.78 लाख के नकली नोट बरामद किए गए हैं. ASP से मिलकर कहा कि मस्जिदों और मदरसों की जांच की जानी चाहिए. नकली नोटों को बनाने का मतलब देश को खोखला करना और साजिश करने के बराबर है. आगे से इस तरह की हरकत ना इसलिए मैंने ASP से जांच करने की बात कही है.

क्या है पूरा मामला?

पूरा मामला खंडवा जिले के ग्राम पेंठिया मछोंडी रैय्यत का है. सदर कलीम नाम एक व्यक्ति ने सदर पुलिस को नकली नोट के बारे में सूचना दी थी. जिसके बाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए मदरसे में छापेमारी की. पुलिस ने मौलाना जुबेर के कमरे से 19.78 लाख रुपये के नकली नोट बरामद किए. बरामद किए गए सभी नोट 500-500 रुपये की गड्डियों में थे.

ये भी पढ़ें: MP News: इंदौर में अस्पताल के बाद अब ब्रिज पर चूहों का वार! शास्त्री ब्रिज की धंसी सड़क को भरने पहुंचे तो मिले 20 से ज्यादा बिल

महाराष्ट्र से गिरफ्तार हुआ साथी

इस मामले के सामने आने से पहले आरोपी जुबेर के एक साथी को पुलिस ने महाराष्ट्र के मालेगांव से 10 लाख रुपये के नकली नोटों के साथ गिरफ्तार किया था. इसके बाद मध्य प्रदेश पुलिस ने महाराष्ट्र पुलिस से संपर्क किया था. पूछताछ में उसने कई राज उगले थे.

Exit mobile version