Vistaar NEWS

Khandwa News: मशाल जुलूस में भड़की आग, भयानक लपटों में 30 से ज्यादा लोग झुलसे, 12 गंभीर

khandwa news

खंडवा में भड़की आग

Khandwa News: मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में गुरुवार रात मशाल जुलूस के दौरान अचानक आग भड़क गई. आग की लपटें इतनी भयानक थी कि देखते ही देखते तुरंत 30 लोग झुलस गए. आग भड़कते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई. सभी घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया. इनमें से 12 की हालत गंभीर है, जिनका इलाज जारी है.

मशाल जुलूस में भड़की आग

खंडवा में गुरुवार रात को मशाल जुलूस निकाला जा रहा था. इस दौरान आग भभकने से 30 से ज्यादा लोग झुलस गए.  आग की लपटें देख लोगों के बीच भगदड़ मच गई.  इस घटना में 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. घायलों में महिला और बच्चे भी शामिल हैं.

कैसे भड़क उठी आग

इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए खंडवा SP मनोज राय ने बताया- ‘एक श्रद्धांजलि कार्यक्रम था. कार्यक्रम घंटाघर पर जब समाप्त हो रहा था, तब मशाल रखते समय कुछ मशाल उल्टी हो गई, जिसके कारण उसमें जो बुरादा और तेल था, उससे आसपास की मशालें भभक गईं. इससे वहां घेरा बनाकर खड़े लोग झुलस गए. घायलों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. लोगों के चेहरे और हाथ झुलसे हैं. 30 लोगों को जिला अस्पताल लाया गया. इनमें से 12 लोगों को भर्ती किया गया, जबकि बाकी को प्राथमिक इलाज के बाद घर भेज दिया गया.’

ये भी पढ़े-  हिंदू एकता यात्रा में उमड़ा जनसैलाब; आखिरी रात में सब हुए दुखी, ओरछा पहुंचने से पहले Baba Bageshwar ने की यह अपील

ड्रोन की हवा से भड़की आग 

लोगों ने बताया कि ये घटना एक हादसा है. जब मशालों को बुझाया जा रहा था. वहां ड्रोन से शूटिंग हो रही थी. लोगों का कहना है कि आग ड्रोन की हवा से भड़क गई, जिसके चलते यह हादसा हुआ है. गनीमत रही कि अभी तक किसी जान का नुकसान नहीं हुआ है.

रिपोर्ट- खंडवा से शेख शकील, Vistaar News

Exit mobile version