Vistaar NEWS

खंडवा में मूर्ति विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा, ट्रैक्टर-ट्रॉली नदी में गिरी, 11 की मौत, सीएम ने मृतकों के परिजनों के आर्थिक मदद का किया ऐलान

Khandwa News

खंडवा में मूर्ति विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा

MP News: मध्य प्रदेश के खंडवा में नवरात्रि उत्सव के बाद दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया. पंधाना थाना क्षेत्र के जामली और अर्दला गांव के पास देवी विसर्जन के लिए पुलिया पार कर रही ट्रैक्टर-ट्रॉली अचानक नदी में जा गिरी, इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में 9 साल के बच्‍चे समेत 25 साल के युवा शामिल हैं.

हादसें में 11 लोगों की मौत

इस हादसे पर शुरुआत में पांच लोगों की मौत की खबर आई थी, लेकिन बाद में मृतकों की संख्या बढ़कर 11 हो गई. इनमें कई महिलाएं और बच्चियां भी शामिल हैं. इस हादसे के बाद शाम 5 बजे से रात 8 बजे तक रेस्‍क्‍यू अभियान चलाया गया जिसमें 14 लोगों को नदी से बाहर निकाला गया है. इन सभी में 11 लोगों मृतक पाए गए जिनके शवों को पंधाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है. जबकि हादसे मे 3 लोग गंभीर रूप से घायल है जिनका उपचार चल रहा है.

तुंरत शुरू हुआ रेस्‍क्‍यू

पुलिस और रेस्क्यू टीम ने तुरंत घटना स्थल पर जेसीबी मशीन से रेस्क्यू अभियान शुरू किया. जिसके बाद 11 लोगों के शवों को बरामद कर लिया है जबकि तीन लोगों को गंभीर हालत में बाहार निकाला गया है. इस घटना की जानकारी मिलते ही कलेक्टर और वरिष्ठ अधिकारी भी घटना स्थल पर पहुंचे गए हैं और राहत एवं बचाव कार्यों का निरीक्षण कर रहे हैं.

ये भी पढ़ेंJabalpur Accident: जबलपुर में दुर्गा पंडाल में जा घुसी तेज रफ्तार बस, 20 लोग घायल, 6 की हालत गंभीर

सीएम मोहन यादव ने हादसे पर जताया शोक

सीएम मोहन यादव सोशल मीडिया प्‍लेटफार्म एक्‍स पर पोस्‍ट करके इस हादसे पर शोक जताया है. सीएम यादव ने लिखा कि खंडवा के ग्राम जामली और उज्जैन के समीप इंगोरिया थाना क्षेत्र में दुर्गा विसर्जन के दौरान हुए हादसे अत्यंत दुखद हैं. उन्‍होंने लिखा कि शोकाकुल परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं.

सीएम ने आगे लिखा कि मृतकों के निकटतम परिजनों को 4-4 लाख रुपए की सहायता राशि तथा घायलों को नजदीकी अस्पताल में समुचित उपचार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं. उन्‍होंने आगे लिखा कि देवी मां दुर्गा से सभी घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ और शोक संतप्त परिजनों को संबल हेतु प्रार्थना है.

Exit mobile version