Vistaar NEWS

जानिए क्या है ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट, आसान शब्दों में जानें A टू Z सारी जानकारी

Know in simple words what is Global Investors Summit

आसान शब्दों में जानिए क्या है ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट

GIS 2025: आप कई दिनों से सुन रहे होंगे कि मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट होने जा रही है. ये समिट 24 और 25 फरवरी को इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में आयोजित की जाएगी. इसका शुभारंभ पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे. आसान शब्दों में जानिए क्या है ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट? इसे क्यों आयोजित किया जा रहा है? इससे क्या लाभ होगा?

क्या है ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट?

ये मध्य प्रदेश सरकार की ओर से आयोजित किया जा रहा एक ग्लोबल प्रोग्राम है. देश-दुनिया के निवेशकों और उद्योगपतियों को आमंत्रित किया गया है. अलग-अलग सेक्टर में निवेश करने के लिए इनविटेशन दिया गया है.

इसे क्यों आयोजित किया जा रहा है?

इस समिट को इसलिए आयोजित किया जा रहा है क्योंकि जब निवेशक और उद्योगपति मध्य प्रदेश में निवेश करेंगे और बिजनेस स्थापित करेंगे तो नौकरियों का सृजन होगा. इससे बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिलेगा. इसलिए इसे रोजगार का महाकुंभ कहा जा रहा है.

इससे क्या लाभ होगा?

इस समिट के आयोजन से मध्य प्रदेश में निवेश होगा. देश और विदेश से आने वाले निवेशक और उद्योगपति अलग-अलग सेक्टर जैसे माइनिंग, टूरिज्म, एनर्जी, आईटी एंड इंफोर्मेशन आदि में निवेश करेंगे. इससे यहां के उद्योगों को बल मिलेगा. उनकी उत्पादन क्षमता बढ़ेगी. जिससे नए रोजगार विकसित होंगे. लोगों के हाथ में पैसे आएंगे. इससे मध्य प्रदेश की जीडीपी में बढ़ोतरी होगी.

ये भी पढ़ें: पर्सनल स्टाफ की नो एंट्री, तय जगह पर ही बैठेंगे विधायक, जानिए पूरी डिटेल

कौन-कौन शामिल हो रहा है?

कुमार मंगलम बिरला, गौतम अडाणी, चंद्रशेखरन जैसे उद्योगपति शामिल होने जा रहे हैं. इनके अलावा 60 देशों के बिजनेसमैन शामिल होने जा रहे हैं. 5 हजार से ज्यादा निवेशकों ने इसके लिए रजिस्ट्रेशन किया है. ITC लिमिटेड के CMD संजीव पुरी, गोदरेज इंडस्ट्रीज के CMD नादिर गोदरेज, दावत फूड्स के MD अश्विनी अरोड़ा, जेके टायर के CMD रघुपति सिंघानिया, वेल्सपेन वर्ल्ड के अध्यक्ष बालकृष्ण गोयनका, बजाज कंपनी के कार्यकारी अध्यक्ष सुनील बजाज, हिंडाल्को इंडस्ट्री के MD सतीश पई, ग्रासिम इंडस्ट्री के MD एम के अग्रवाल मौजूद रहेंगे.

इसके अलावा समिट में क्या-क्या होगा?

एमपी पवेलियन बनाया गया है जहां प्रदेश के विकास, विरासत और संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी. वहीं एक जिला-एक उत्पाद पर प्रदर्शनी लगाई जाएगी. ऑटो एक्सपो का भी आयोजन किया जाएगा.

कितना निवेश आने की उम्मीद है?

सरकारी सूत्रों के मुताबिक प्रदेश में 3.90 लाख करोड़ का निवेश मिलने की उम्मीद है. इससे 1.24 लाख रोजगार का सृजन होगा.

Exit mobile version