Medhavi Vidyarthi Yojana: मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना (MMVY) छात्रों के लिए सरकार की फाइनेंशियल असिस्टेंस स्कीम है. इस योजना के तहत योग्य छात्रों को स्नातक के समय पढ़ाई के लिए फीस का भुगतान नहीं करना होता है. सभी योग्य छात्रों की पूरी फीस राज्य सरकार द्वारा सीधे कॉलेज में जमा कर दी जाती है. मेधावी योजना का मुख्य उद्देश्य प्रतिभाशाली छात्रों की पढ़ाई आर्थिक रूप से कमजोर होने की वजह से रुक न जाए, इसे सुनिश्चित करना होता है.
छात्रों के योग्य होने के लिए पात्रता
- योग्य उम्मीदवार मध्य प्रदेश का मूल रूप से निवासी होना चाहिए.
- कक्षा 12वीं में एमपी बोर्ड में कम से कम 75 प्रतिशत या अन्य बोर्ड जैसे CBSE, ICSE आदि से 85 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य है.
- उम्मीदवार के परिवार की सकल वार्षिक आय 8 लाख रुपये से कम होनी चाहिए.
- उम्मीदवार को इंजीनियरिंग की पढ़ाई में हिस्सा लेने के लिए JEE (Main) में 1.5 लाख रैंक तक चयन होना आवश्यक है.
- मेडिकल के लिए NEET में 1.5 लाख रैंक होना भी जरूरी है.
योग्य उम्मीदवारों को इन संस्थाओं में मिलेगा लाभ
योजना के लिए योग्य उम्मीदवारों को IITs, NITs, AIIMS, IIMs, National Law Universities (NLUs) में लाभ मिलेगा.
मध्य प्रदेश में संचालित होने वाले सरकारी और निजी विश्वविद्यालय, कॉलेजों में इसका लाभ मिलेगा.
योग्य उम्मीदवारों को इंजीनियरिंग, मेडिकल, लॉ, मैनेजमेंट के अलावा अन्य पेशेवर कोर्स में लाभ मिलेगा.
सरकार की अधिकारिक वेबसाइट पर करें आवेदन
इस योजना के फाॅर्म भरने के लिए उम्मीदवारों को सरकार की अधिकारिक वेबसाइट www.medhavikalyan.mp.gov.in पर जाना होगा.
इस वेबसाइट के होम पेज पर “Application for MMVY ONLY” पर क्लिक करना होगा. जिसके बाद नए पेज पर जाकर रजिस्ट्रेशन लिंक को चुनकर अपनी जानकारी दर्ज करें. इसके तुरंत बाद ही योजना के लिए जरूरी दस्तावेजों को अपलोड कर दें.
अपलोड किए जाने वाले दस्तावेज
- 12वीं कक्षा की मार्कशीट
- प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर उसका परिणाम (JEE/NEET आदि)
- प्रवेश के लिए एडमिशन लेटर
- पिता का आय प्रमाण पत्र
उम्मीदवारों द्वारा योजना के लिए सबमिट किए गए दस्तावेजों की जांच होगी. इसमें जिनके नामों को स्वीकृति मिल जाएगी, उन्हें स्वीकृत सूची में प्रकाशित कर दिया जाएगा. इस योजना में राज्य सरकार चयनित छात्रों की पढ़ाई की फीस सीधे कॉलेज के खाते में जमा कर देती है. इस योजना के फॉर्म भरने के बाद उम्मीदवारों को सरकार की आधिकारिक वेबसाइट www.medhavikalyan.mp.gov.in पर जाकर नाम को चेक करना होगा.
मध्य प्रदेश में मेधावी विद्यार्थी योजना के तहत प्रदेश के हजारों छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए देखे गए सपनों को पूरा करने का मौका मिला है. यह योजना न केवल छात्रों को आर्थिक सहायता देती है, बल्कि उन्हें बड़े संस्थानों में पढ़ाई करने के लिए प्रोत्साहित भी करती है.
