Vistaar NEWS

MP की लाडली बहना ध्यान दें… इन्हें नहीं मिलेगा आवास योजना का पैसा, तुरंत लिस्ट में ऐसे चेक करें अपना नाम

ladli_behna_awas_yojana

लाडली बहना आवास योजना

Ladli Behna Awas Yojana: मध्य प्रदेश सरकार की ओर से राज्य की महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए लाडली बहना योजना चलाई जा रही है. इसी तरह महिलाओं को पक्का आवास उपलब्ध कराने के लिए प्रदेश सरकार की ओर से लाडली बहना आवास योजना भी चलाई जा रही है. इस योजना के तहत जरूरतमंद महिलाओं को अपना पक्का मकान बनाने के लिए आर्थिक मदद दी जाती है. अगर महिलाओं ने इस योजना का लाभ पाने के लिए सभी शर्तों और नियमों को पूरा नहीं किया तो उन्हें पैसा नहीं मिलेगा. जानें लिस्ट में अपना नाम कैसे चेक करें-

क्या है लाडली बहना आवास योजना?

मध्य प्रदेश सरकार की ओर से 17 सितंबर 2023 को लाडली बहना आवास योजना की शुरुआत की गई थी. इस योजना का उद्देश्य प्रदेश की उन लाडली बहनों को अपना मकान उपलब्ध कराना है, जिनके पास अपना पक्का मकान नहीं हैं. खास तौर पर उन महिलाओं के लिए जो लाडली बहना योजना की लाभार्थी हैं और उनके पास मकान नहीं है या कच्चे या टूटे-फूटे घर में रह रही हैं.

कितने पैसे मिलते हैं?

लाडली बहना आवास योजना के तहत महिलाओं को घर बनाने के लिए 1.20 लाख से 1.40 लाख रुपए तक की आर्थिक मदद दी जाती है. यह रकम डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के जरिए महिला के बैंक अकाउंट में सीधे ट्रांसफर की जाती है.

किसे मिलता है इस योजना का लाभ?

इस योजना का लाभ सिर्फ उन महिलाओं को मिलता है जो लाडली बहना योजना की लाभार्थी हैं. इसके अलावा इस योजना का लाभ पाने के लिए-

ये भी पढ़ें- SWAYAM Portal: एमपी के सभी कॉलेजों को इस तारीख तक करनी होगी ‘स्‍वयं पोर्टल’ पर पाठ्यक्रमों की मैपिंग, अपर मुख्‍य सचिव ने दिए निर्देश

कैसे चेक करें लिस्ट में अपना नाम

लाडली बहना आवास योजना की लिस्ट में अपना नाम ऑनलाइन चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको कुछ आसान से स्टेप्स फॉलो करने होंगे. जानें उन स्टेप्स के बारे में-

इसके अलावा यह लिस्ट जिला, ब्लॉक पंचायत, नगर पालिका, ग्राम पंचायत और वार्ड ऑफिस में जाकर भी चेक की जा सकती है.

Exit mobile version