Vistaar NEWS

Ladli Behna Yojana: लाडली बहना को 1500 रुपये की किस्त के साथ मिलेगा 5000 का इंसेंटिव, जानिए कब होगा जारी

ladli behna yojana

लाडली बहना योजना (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Ladli Behna Yojana: मध्य प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक लाडली बहना योजना है. पहले राज्य की 1.26 करोड़ लाडली बहनों के खातों में 1250 रुपये की राशि जारी की जाती थी, जिसे बढ़ाकर नवंबर में 1500 रुपये कर दिया गया. अब सरकार प्रदेश की महिलाओं को एक और सौगात देने जा रही है. जल्द सरकार लाडली बहनों के लिए इंसेंटिव भी जारी करेगी.

किन्हें मिलेगी इंसेंटिव राशि?

एमपी सरकार लाडली बहनों को आर्थिक रूप से सशक्त करने के लिए हर महीने किस्त जारी करती है. लाडली बहनें जो उद्योगों में कार्यरत हैं, उनका उनका उत्साह और आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए इंटेसिव दिया जाएगा. इसे महिलाएं स्वावलंबी बनेंगी.

कब मिलेगी इंसेंटिव की राशि?

लाडली बहना योजना की सीएम मोहन यादव ने सिवनी में 30वीं किस्त जारी की थी. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा था कि लाड़ली बहनों को अब तक 45,000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि भेजी जा चुकी है. इसके साथ ही जो बहनें कारखानों में काम करेंगी, उन्हें 5000 रुपये की प्रोत्साहन राशि देने का भी राज्य सरकार ने फैसला किया है. इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि इंसेंटिव राशि कब जारी की जाएगी. इसके बारे में कोई आधिकारिक बयान भी जारी नहीं किया गया है. ये राशि दिसंबर में जारी होगी या नहीं फिलहाल इसकी जानकारी नहीं है. इस राशि को प्राप्त करने के लिए लाडली बहनों को अपडेट का इंतजार करना होगा.

कब जारी होगी लाडली बहना की 31वीं किस्त?

राज्य की 1.26 करोड़ महिलाओं के खातों में नवंबर महीने से 1500 रुपये प्रतिमाह की किस्त जारी की जाने लगी है. योजना की 30वीं किस्त 12 नवंबर 2025 को जारी की गई थी. योजना की 31वीं किस्त कब जारी की जाएगी, अब तक इस बारे में अपडेट नहीं है. वैसे हर महीने की 10 से 15 तारीख के बीच किस्त जारी की जाती है. फिलहाल, इस बारे में कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी नहीं किया गया है.

ये भी पढ़ें: भोपाल के भौंरी में 3700 एकड़ जमीन पर बनेगी नॉलेज सिटी, स्टार्टअप्स और रिचर्स सेंटर मिलकर काम करेंगे, AI हब भी होगा तैयार

योजना की राशि 3000 रुपये तक की जाएगी

पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने 28 जनवरी 2023 को लाडली बहना योजना की घोषणा की थी, इसे 5 मार्च 2023 को लॉन्च किया गया. जब योजना शुरू हुई तब हर महीने 1000 रुपये हर महीने दिए जाते थे. जिसे नवंबर 2023 को 1250 रुपये प्रति माह कर दिया. इसे नवंबर 2025 में बढ़ाकर 1500 रुपये कर दिया गया. लाडली बहना योजना की राशि 3 हजार रुपये करने की योजना है.

Exit mobile version