Vistaar NEWS

Ladli Behna Yojana: इस दिन से लाडली बहनों के खाते में आएंगे 1500 रुपये, सीएम मोहन यादव का बड़ा ऐलान

Ladli Behna Yojana

लाड़ली बहना योजना

Ladli Behna Yojana: पूरा देश स्वतंत्रता दिवस की 79वीं वर्षगांठ को मनाने के लिए जश्न में डूबा हुआ है. एक-दूसरे को बधाई दी जा रही हैं. राजधानी भोपाल में स्वतंत्रता दिवस का मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया गया. सीएम ने लाडली बहना योजना को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया है. जल्द ही प्रदेश की 1.27 करोड़ लाडली बहनों के खातों में हर महीने 1500 रुपये जारी किए जाएंगे.

भाई दूज से मिलेंगे 1500 रुपये

भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में आयोजित मुख्य कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि दीवाली के बाद भाई दूज से लाडली बहनों के खाते में हर महीने 1500 रुपये जारी किए जाएंगे. फिलहाल लाडली बहनों को 1250 रुपये मिलते हैं. अब 250 रुपये और जारी किए जाएंगे, इससे राशि 1500 रुपये राशि हो जाएंगी.

रक्षाबंधन पर 250 रुपये अतिरिक्त राशि जारी होती है

लाडली बहना योजना की 27वीं किस्त 7 अगस्त को जारी की गई. प्रदेश की 1.27 करोड़ महिलाओं के खातों में रक्षाबंधन से पहले 1250 रुपये के साथ 250 रुपये अतिरिक्त जारी किए गए. हर साल रक्षाबंधन के अवसर पर महीने किस्त 1250 के साथ 250 रुपये जारी किए जाते हैं. ये राशि इसलिए जारी की जाती है क्योंकि इससे त्योहार मनाने में आसानी हो.

2 साल पहले शुरू हुई थी योजना

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 28 जनवरी 2023 को लाडली बहना योजना की शुरुआत की थी. उस समय लाडली बहनों को एक हजार रुपये दिए जाते थे. योजना लागू होने के लगभग 3 महीने बाद 15 मार्च 2023 को राशि 1250 रुपये कर दी गई. महिलाओं को राशि डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर यानी DBT के जरिए राशि ट्रांसफर की जाती है.

ये भी पढ़ें: Independence Day 2025: CM मोहन यादव ने लाल परेड ग्राउंड में तिरंगा फहराया, बोले- स्वर्णिम काल में शहीदों के बलिदान को नहीं भूलना चाहिए

इन महिलाओं को मिलता है लाभ?

  1. महिलाओं को मध्य प्रदेश का निवासी होना चाहिए
  2. महिलाओं को विवाहित होना अनिवार्य है
  3. हितग्राही महिलाओं की उम्र 21 से 60 साल के बीच होना चाहिए
  4. विधवा, तलाकशुदा और पति द्वारा परित्यक्त महिलाएं को भी शामिल किया जाता है
  5. महिलाओं की परिवारिक आय 2.5 लाख रुपये से कम होना चाहिए
Exit mobile version