Vistaar NEWS

Ladli Behna Yojana: आ गई खुशखबरी! इस दिन जारी होगी लाडली बहना की किस्त, 1250 की जगह मिलेंगे 1500 रुपये

Chief Minister released the 19th installment amount of Ladli Behna Yojana

लाडली बहना (फोटो- Social media)

Ladli Behna Yojana: लाडली बहनों को अगस्त के महीने में डबल सौगात मिलने वाली है. इस महीने योजना की 27वीं किस्त जारी की जाएगी. प्रदेश की 1.27 करोड़ महिलाओं के खाते में योजना की राशि ट्रांसफर की जाएगी. मध्य प्रदेश सरकार रक्षाबंधन से पहले लाडली बहना योजना की हितग्राही महिलाओं के खाते में राशि अंतरित कर सकती है.

1500 रुपये होंगे जारी

हर महीने लाडली बहना योजना की किस्त 10 से 15 तारीख के बीच जारी की जाती है. प्रदेश की 1.27 करोड़ हितग्राही महिलाओं के खाते में 1250 रुपये की राशि अंतरित होती है. इस बार रक्षाबंधन से पहले योजना की राशि जारी हो सकती है. लाडली बहनों के खाते में 1250 रुपये के साथ 250 रुपये एक्स्ट्रा, यानी कुल 1500 रुपये जारी किए जा सकते हैं. सीएम मोहन यादव ने ऐलान किया था कि रक्षाबंधन त्योहार को धूमधाम से मनाने के लिए सरकार 250 रुपये ज्यादा ट्रांसफर करेगी.

रक्षाबंधन का त्योहार 9 अगस्त को मनाया जाएगा यानी इससे पहले योजना की राशि अंतरित की जा सकती है.

इन महिलाओं को मिलता है योजना का लाभ

  1. महिलाओं को एमपी का निवासी होना चाहिए
  2. महिलाओं का विवाहित होना अनिवार्य
  3. हितग्राही महिलाओं की आयु 21 से 60 वर्ष के बीच होना चाहिए
  4. विधवा, तलाकशुदा और पति द्वारा परित्यक्त महिलाएं को भी शामिल किया जाता है
  5. महिलाओं की परिवारिक आय 2.5 लाख रुपये या कम होना चाहिए

शिवराज सिंह चौहान ने की थी शुरुआत

मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने 28 जनवरी 2023 को इस योजना की शुरुआत की थी. उस समय हितग्राही महिलाओं को 1000 रुपये दिए जाते थे. इस योजना के लागू होने के लगभग 3 महीने बाद यानी 15 मार्च 2023 को राशि 1250 रुपये कर दी गई. महिलाओं को राशि डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर यानी DBT के जरिए राशि ट्रांसफर की जाती है.

दो साल से नहीं हुए नए रजिस्ट्रेशन

हर महीने लाडली बहना योजना की हितग्राहियों की संख्या में कमी आ रही है. इसके पीछे का सबसे बड़ा कारण रजिस्ट्रेशन बंद होना है. 2023 से ही रजिस्ट्रेशन बंद हैं. योजना का लाभ 21 साल से 59 साल की विवाहित महिलाएं उठा सकती हैं.

ये भी पढ़ें: MP News: ड्रग्स जिहाद के आरोपी यासीन अहमद पर एक और केस दर्ज, शादी का झांसा देकर रेप करने का आरोप

दीपावली से हर महीने मिलेंगे 1500 रुपये

सीएम डॉ. मोहन यादव ने एक कार्यक्रम में घोषणा करते हुए कहा था कि दीवाली पर लाडली बहना योजना की राशि की रकम बढ़ाकर 1,500 रुपये प्रति महीने की जाएगी. इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा था कि साल 2028 तक योजना के तहत प्रदेश सरकार की ओर से लाडली बहनों के खाते में घोषणा के अनुरूप 3,000 रुपये प्रति महीने राशि ट्रांसफर की जाने लगेगी.

Exit mobile version