Ladli Behna Yojana: अगस्त महीने में लाडली बहना योजना की 27वीं किस्त रक्षाबंधन के त्योहार से पहले जारी की जाएगी. इस बार बहनों को डबल खुशी मिलने वाली है. इस डबल खुशी में इस योजना की हितग्राही महिलाओं को राखी के पर्व से पहले ही राशि मिल जाएगी. दूसरी खुशी ये की इस बार 1250 रुपये के साथ-साथ 250 रुपये अतिरिक्त जारी किए जाएंगे. त्योहार पर बहनों की खुशी दोगुनी हो जाएगी.
रक्षाबंधन से दो दिन पहले जारी होगी राशि
लाडली बहना योजना की 27वीं किस्त रक्षाबंधन से दो दिन पहले यानी 7 अगस्त को जारी की जाएगी. ये राशि प्रदेश की 1.27 करोड़ महिलाओं के खाते में डीबीटी के तहत ट्रांसफर होगी. राखी का त्योहार अच्छे से मनाया जा सके इसके लिए 1250 रुपये के साथ-साथ 250 रुपये एक्स्ट्रा जारी किए जाएंगे. कुल मिलाकर अगस्त महीने में लाडली बहनों के खाते में 1500 रुपये की राशि अतंरित की जाएगी.
‘मेरी बहनें मेरा मान-सम्मान हैं’
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रविवार यानी 3 अगस्त को उज्जैन दौरे पर थे. यहां उन्होंने लाडली बहनों से राखी बंधवाई और एक कंपनी का दौरा भी किया. जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश की महिलाएं मेरी बहने हैं, यह मेरा मान है, सम्मान है. बहनों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं आए इसके लिए मध्य प्रदेश सरकार कृत संकल्पित है.
ये भी पढ़ें: भोपाल सांसद आलोक शर्मा ने सड़क पर बंधवाई राखी, लोगों को हेलमेट किया गिफ्ट
सीएम ने आगे कहा कि आगामी 07 अगस्त को लाड़ली बहनों के खातों में 250 रुपए की अतिरिक्त राशि रक्षाबंधन के शगुन के रूप में दी जायेगी, जो रक्षाबंधन पर भाई की तरफ से छोटा सा उपहार है. यह राशि प्रतिमाह मिलने वाली 1250 रुपये से अतिरिक्त होगी.
