Vistaar NEWS

कब लाडली बहनों के खाते में आएंगे 1250 रुपए? Ladli Behna Yojana की 28वीं किस्त पर आ गया लेटेस्ट अपडेट

ladli_behna

फाइल इमेज

Ladli Behna Yojana 28th Installment Date: मध्य प्रदेश की लाडली बहनों के लिए बड़ी खुशखबरी है. हर महीने की 10 तारीख को उनके खाते में लाडली बहना योजना के 1250 रुपए आते हैं, लेकिन इस बार यह राशि 10 सितंबर को खातों में ट्रांसफर नहीं होगी. ऐसे में सवाल उठ रहे थे कि आखिर पैसा कब बहनों के खाते में आएगा. तो इसका इंतजार खत्म हो गया है. लाडली बहना योजना की 28वीं किस्त को लेकर बड़ा अपडेट आ गया है. जानिए इस महीने बहनों के खाते में 1250 रुपए कब आएंगे.

28वीं किस्त पर आ गया लेटेस्ट अपडेट

लाडली बहना योजना की 28वीं किस्त को लेकर लेटेस्ट अपडेट सामने आ गया है. सितंबर के महीने में लाडली बहना योजना की राशि 13 तारीख को ट्रांसफर की जाएगी. CM डॉ. मोहन यादव 13 सितंबर को लाडली बहनों के खातों में 1250 रुपए की राशि ट्रांसफर करेंगे. इस महीने 1.27 करोड़ लाडली बहनों के खातों में 28वीं किस्त के पैसे भेजे जाएंगे.

बहनों को बेसब्री से इंतजार

प्रदेश की लाडली बहनों को लाडली बहना योजना की 28वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार है. माना जा रहा है कि CM मोहन यादव पेटलावद से इस बार यह राशि जारी करेंगे.

ये भी पढ़ें- MP में अब नए सिस्टम से फ्री में मिलेगा गेहूं-चावल, सरकार के मास्टर प्लान से होंगे और कई फायदे

अगस्त में आए थे 1500 रुपए

इससे पहले 7 अगस्त को CM मोहन यादव ने लाडली बहना योजना की 27वीं किस्त के पैसे ट्रांसफर किए थे. उन्होंने प्रदेश की 1 करोड़ 26 लाख 89 हजार लाडली बहनों के खातों में 1,859 करोड़ रुपये जारी किए गए थे. बता दें कि इस महीने रक्षाबंधन का त्योहार भी था. ऐसे में CM मोहन यादव ने शगुन के रूप में लाडली बहनों को 1250 रुपए के साथ-साथ शगुन के 250 रुपए भी भेजे थे.

ये भी पढ़ें- भारत के इस शहर में रहते हैं सबसे अमीर भिखारी, रोजाना 3 हजार रुपए तक कर रहे कमाई!

Exit mobile version