Ladli Behna Yojana: लाडली बहनाओं का इंतजार अब खत्म हो गया है. सीएम मोहन यादव रविवार (12 अक्टूबर) को लाडली बहना योजना की 29वीं किस्त जारी करेंगे. प्रदेश की 1.26 करोड़ महिलाओं के खाते में 1541 करोड़ की राशि ट्रांसफर की जाएगी. इसके साथ ही NRLM के अंतर्गत संचालित स्व-सहायता समूह की महिलाओं को 30 करोड़ 12 लाख रुपये की सीसीएल राशि का चेक सौंपे जाएंगे.
दीवाली से पहले सौगात
दीवाली से पहले से हितग्राही महिलाओं के खाते में लाडली बहना योजना की 29वीं किस्त ट्रांसफर की जा रही है. इससे लाडली बहनों को त्योहार के लिए राशि मिल जाएगी. इससे पहले सीएम मोहन यादव ने भी एक कार्यक्रम के दौरान दीवाली से पहले योजना की राशि ट्रांसफर की जाएगी.
1200 या फिर 1500 रुपये
मुख्यमंत्री ने ऐलान किया था कि दीवाली के बाद भाई दूज से लाडली बहनों को 1500 रुपये की किस्त दी जाएगी. फिलहाल अक्टूबर महीने की किस्त दीवाली से पहले 12 तारीख को ही जारी की जा रही है. सीएम लाडली बहनों के खाते में 1200 रुपये किस्त जारी करेंगे या 1500 रुपये की इसका जिक्र नहीं है.
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा लाडली बहना योजना अंतर्गत 29वीं किस्त का सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरण एवं विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन
— Jansampark MP (@JansamparkMP) October 11, 2025
🗓️12 अक्टूबर 2025
📍श्री हजारेश्वर महादेव मेला मैदान, श्योपुर@DrMohanYadav51 @CMMadhyaPradesh @mp_wcdmp #CMMadhyaPradesh… pic.twitter.com/Dz6M3aZfSy
श्योपुर को विकास कार्यों की सौगात
सीएम मोहन यादव रविवार को श्योपुर दौरे पर रहेंगे. मुख्यमंत्री यहां 559 करोड़ रुपये से ज्यादा के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे. मुख्यमंत्री इस अवसर पर शासन की विभिन्न योजनाओं के तहत हितग्राहियों को लाभान्वित करेंगे. महिला सशक्तिकरण की दिशा में प्रदेश सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यो के तहत एनआरएलएम अंतर्गत संचालित स्व-सहायता समूह की महिलाओं को 30 करोड़ 12 लाख रूपये की सीसीएल राशि का चैक सौपेंगे.
इसके अलावा मुख्यमंत्री दुधारू गाय प्रतियोगिता पुरस्कार योजना, आचार्य विद्यासागर गौ-संवर्धन योजना, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना, मुख्यमंत्री जन-कल्याण संबल योजना, प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत नि:शुल्क उपचार योजना, मुख्यमंत्री कल्याण विवाह सहायता योजना, दिव्यांग विवाह प्रोत्साहन योजना सहित अन्य योजनाओं में हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण करेंगे.
ये भी पढ़ें: बिहार चुनाव में एमपी के नेता जीत के लिए लगाएंगे पूरी ताकत, सीएम मोहन यादव भी संभालेंगे मोर्चा
कैसे राशि का स्टेट्स जानें?
लाडली बहना योजना की 29वीं किस्त आपके खाते में आई है या नहीं इसे देखने के लिए आप ऑफिशियल पोर्टल (cmladlibahna.mp.gov.in) पर जाकर चेक सकते हैं. अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और वन टाइम पासवार्ड (OTP) डालना होगा. इसके साथ ही आपके मोबाइल पर बैंक से क्रेडिट राशि का मैसेज आ जाएगा.
