Ladli Behna Yojana Update: मध्य प्रदेश की लाडली बहनों के लिए बड़ी खुशखबरी है. CM डॉ. मोहन यादव आज लाडली बहनों को बड़ी सौगात देने वाले हैं. वह सिवनी में आयोजित कार्यक्रम के जरिए लाडली बहना योजना की 30वीं किस्त जारी करेंगे. इस बार की यह किस्त खास है क्योंकि अब प्रदेश की लाडली बहनों को हर महीने 1500 रुपए मिलेंगे.
1.26 करोड़ से ज्यादा लाडली बहनों को बड़ी सौगात
मध्य प्रदेश की 1.26 करोड़ से ज्यादा लाडली बहनों को आज बड़ी सौगात मिलने वाली है. अब तक लाडली बहना योजना की हितग्राही महिलाओं के खाते में 1250 रुपए आते थे, लेकिन आज इस योजना की किस्त राशि को बढ़ाकर 1500 रुपए किया जा रहा है. यानी अब हर महीने लाडली बहनों के खाते में 1500 रुपए आएंगे. CM डॉ. मोहन यादव सिवनी में आयोजित कार्यक्रम के दौरान बहनों के खाते में लाडली बहना योजना की 30वीं किस्त जारी करेंगे.
किस समय खाते में पहुंचेंगे 1500 रुपए?
CM डॉ. मोहन यादव आज दोपहर को सिवनी दौरे पर रहेंगे. CM मोहन यादव आज दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक सिवनी में आयोजित स्थानीय कार्यक्रम में रहेंगे. इस कार्यक्रम में ही वह लाडली बहना योजना की 30वीं किस्त की राशि का वितरण करेंगे. साथ ही विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन भी करेंगे. यानी दोपहर बाद कभी भी लाडली बहनों के खाते में 1500 रुपए पहुंच सकते हैं.
प्रदेश की बहनों से 'लाड़ली बहना योजना' की राशि बढ़ाने का जो वादा किया था, आज उसे पूरा करने का दिन है।
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) November 12, 2025
मुझे प्रसन्नता है कि आज जिला सिवनी से प्रत्येक लाड़ली बहन के खाते में योजना की राशि ₹1,500 अंतरित करूंगा। pic.twitter.com/ilKI4RrM4u
अब तक 44,917.92 करोड़ रुपए ट्रांसफर
1 जून 2023 से अक्टूबर 2025 तक लाडली बहना की कुल 29 किस्त जारी की जा चुकी हैं. जानकारी के मुताबिक लाडली बहना योजना की हितग्राही महिलाओं के खाते में अब तक 44,917.92 करोड़ रुपए की राशि ट्रांसफर की जा चुकी है.
बता दें पहले लाडली बहना योजना के तहत लाडली बहनों को 1000 रुपए की राशि हर महीने दी जाती थी. इसके बाद इस राशि को बढ़ाकर 1250 रुपए कर दिया गया था. अब एक बार फिर लाडली बहना योजना की किस्त राशि को 1250 रुपए से बढ़ाकर 1500 रुपए किया जा रहा है. यानी हर महीने महिलाओं को 1500 रुपए मिलेंगे.
