Vistaar NEWS

Ladli Behna Yojana: लाडली बहनों के खाते में 30वीं किस्त के 1500 रुपए ट्रांसफर, तुरंत ऐसे करें चेक

cm_mohan_yadav ladli behna 30th installment

CM मोहन यादव ने जारी की लाडली बहना योजना की 30वीं किस्त

Ladli Behna Yojana 30th Installment Released: मध्य प्रदेश की 1 करोड़ 26 लाख से ज्यादा महिलाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है. CM डॉ. मोहन यादव ने लाडली बहना योजना की 30वीं किस्त जारी कर दी है. इस बार की यह किस्त बेहद खास है क्योंकि अब से लाडली बहना योजना की हितग्राही महिलाओं के खाते में 1250 नहीं बल्कि 1500 रुपए आएंगे. CM मोहन यादव ने सिंगल क्लिक के जरिए यह राशि ट्रांसफर की, जिसके बाद लाडली बहनों के खाते में 1500 रुपए पहुंच गए हैं.

लाडली बहनों के खाते में 1500 रुपए ट्रांसफर

CM डॉ. मोहन यादव ने सिवनी में आयोजित स्थानीय कार्यक्रम में लाडली बहना योजना की 30वीं किस्त जारी. उन्होंने 1.26 करोड़ से ज्यादा लाड़ली बहनों के खाते में 1857 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए.

‘गलत करने वालों पर सख्ती करती है…’

इस कार्यक्रम के संबोधन के दौरान CM डॉ. मोहन यादव ने कहा- ‘बहनों के खाते में हर महीने राशि आएगी. जो हमने कहा वो किया है. 1 करोड़ 26 लाख से ज्यादा बहने को फायदा मिलेगा. कांग्रेस को पता नहीं क्या हो जाता है और छाती पीटते हैं, लेकिन आज हम राशि को बढ़ाकर हर महीने 1500 रुपए देंगे. हमारे यहां तो मां लक्ष्मी सरस्वती और काली का रूप होती है.’

उन्होंने आगे कहा- ‘हमारी सरकार अच्छा कार्य करने वालों को प्रेरित करती है और गलत करने वालों पर सख्ती करती है.’

ये भी पढ़ें- Bhopal: डिप्टी कलेक्टर अलका सिंह के बंगले में चोरी, पति का इलाज कराने गईं थी केरल, घर लौटीं तो उड़ गए होश

कैसे चेक करें पैसे?

लाडली बहना योजना के पैसे आपके खाते में आए हैं या नहीं यह आप घर बैठे चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको cmladlibahna.mp.gov.in पोर्टल पर जाना होगा.अब होम पेज पर आवेदन एवं भुगतान की स्थिति विकल्प पर क्लिक करें. इसके बाद अपना आवेदन क्रमांक या समग्र सदस्य संख्या डालें. अब स्क्रीन पर कैप्चा नजर आएगा, जिसे भरने के बाद ‘OTP भेजें’ पर क्लिक करें. OTP भरने के बाद खोजें पर क्लिक करें. स्क्रीन पर तुरंत आपके भुगतान की स्थिति नजर आने लगेगी.

Exit mobile version