Ladli Behna Yojana: लाडली बहना योजना की लाभार्थी महिलाओं को हर महीने किस्त का इंतजार होता है. नवंबर के महीने में योजना की 30वीं किस्त जारी की जाएगी. ये राशि जल्द ही लाडली बहनों के खातों में जारी होगी. इस बार हितग्राही महिलाओं को बड़ी सौगात मिलने वाली है. योजना की 30वीं किस्त 1250 रुपये नहीं बल्कि 1500 रुपये की जारी होगी.
किस दिन जारी होगी लाडली बहना योजना की किस्त?
मध्य प्रदेश सरकार हर महीने लाडली बहना योजना की किस्त 10 से 15 तारीख के बीच जारी करती है. संभव है कि नवंबर महीने की 30वीं किस्त 10 से 15 तारीख के बीच जारी की जाए. योजना की राशि के लिए प्रदेश सरकार की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं जारी किया गया है. इस बार महिलाओं को राज्य सरकार तोहफा देने जा रही है. प्रदेश की 1.26 करोड़ महिलाओं के खाते में 1500 रुपये की राशि भेजी जाएगी. सीएम मोहन यादव ने भी इसे लेकर कहा था कि नवंबर महीने में लाडली बहनों के खाते में 1500 रुपये की राशि अंतरित होगी. नवंबर के बाद से हर महीने यही राशि दी जाएगी.
12 अक्टूबर को जारी हुई थी 29वीं किस्त
लाडली बहना योजना की 29वीं किस्त 12 अक्टूबर को जारी की गई थी. प्रदेश की 1.26 करोड़ महिलाओं के खातों में करीब 1541 करोड़ की राशि ट्रांसफर की गई थी. लाडली बहनों के खातों में 1250 रुपये की किस्त अंतरित हुई थी. ये भी कहा जा रहा था कि दिवाली के बाद भाई दूज के मौके पर 250 रुपये की राशि भेजी जाएगी, लेकिन बाद में शगुन की राशि नहीं दी गई. नवंबर से हर महीने 250 रुपये एक्स्ट्रा योजना के राशि के साथ दिए जाएंगे. इसका मतलब ये हुआ कि अब हर महीने 1500 रुपये जारी किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें: एमपी में शादी सीजन से होगा 30 हजार करोड़ का कारोबार, 1.85 लाख विवाहों से बढ़ेगी बाजार में रौनक
लाडली बहना की राशि का स्टेटस
लाडली बहना योजना से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए ऑफिशियल पोर्टल (cmladlibahna.mp.gov.in) पर विजिट करना होगा. होमपेज पर आवेदन एवं भुगतान की स्थिति पर क्लिक करना होगा. पंजीकृत महिला यूजर्स को लाडली बहना आवेदन क्रमांक या समग्र आईडी नंबर एंटर करना होगा. इसके बाद कैप्चा कोड भरकर ओपीटी एंटर करके सबमिट करना होगा. ओटीपी लाडली बहनों के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आएगा. सबमिट करने के बाद सारी जानकारी दिख जाएगी. राशि क्रेडिट होने की जानकारी मैसेज के जरिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मिल जाएगी.
