Vistaar NEWS

Ladli Behna Yojana: 1.26 करोड़ महिलाओं के खातों में आए 1500 रुपए, ऐसे चेक करें लाडली बहना योजना के 32वीं किस्त के पैसे

ladli_behna_yojana

लाडली बहना योजना की 32वीं किस्त जारी

Ladli Behna Yojana 32nd Installment: मध्य प्रदेश की 1.26 करोड़ से ज्यादा महिलाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है. आज उनके खाते में 1500 रुपए पहुंच गए हैं. CM डॉ. मोहन यादव ने आज लाडली बहना योजना की 32वीं किस्त जारी कर दी है. इस योजना के तहत प्रदेशभर की सभी लाभार्थी महिलाओं के खाते में 1500 रुपए पहुंच गए हैं.

लाडली बहनों के खाते में 1500 रुपए ट्रांसफर

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने नर्मदापुरम के माखन नगर में आयोजित कार्यक्रम में लाडली बहना योजना की 32वीं किस्त जारी की. इस दौरान उन्होंने प्रदेश की 1.26 करोड़ से ज्यादा महिलाओं के खाते में 1836 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए.

लाडली बहना योजना

मध्य प्रदेश सरकार की ओर से महिलाओं को आर्थिक सहायता देने के लिए लाडली बहना योजना चलाई जा रही है. इस योजना के तहत हर महीने लाभार्थी महिलाओं यानी लाडली बहनों को 1500 रुपए दिए जाते हैं. शुरुआत में इस योजना के तहत महिलाओं को हर महीने 1000 रुपए मिलते थे, जिसे बाद में बढ़ाकर 1250 रुपए किया गया था. अब एक बार फिर इस राशि को बढ़ा दिया गया है, जिसके बाद से महिलाओं को हर महीने 1500 रुपए मिल रहे हैं.

कैसे चेक करें किस्त के पैसे?

लाडली बहना योजना की किस्त जारी होने के बाद लाभार्थी महिलाओं के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर SMS आता है, जिसके जरिए जानकारी मिल जाती है कि उनके खाते में योजना की राशि आ गई है. अगर आपके पास मैसेज नहीं आया है तो आप ऑनलाइन इस योजना की राशि को चेक कर सकते हैं. इसके लिए ऑनलाइन पोर्टल cmladlibahna.mp.gov.in पर जाएं. यहां लाड़ली बहना आवेदन नंबर और कैप्चा कोड डालें. इसके बाद OTP आएगा, जिसे दर्ज करते ही स्क्रीन पर पूरी जानकारी सामने आ जाएगी.

ये भी पढ़ें- MP News: भोपाल में गौमांस पर सियासत, कांग्रेस ने पीले चावल के साथ सौंपा ज्ञापन, कमिश्नर से मेयर का नार्को टेस्ट कराने की मांग की

Exit mobile version